रीवा में गुरु पूर्णिमा पर 'मां के नाम एक पेड़' पहल: तिवनी पंचायत में गुरुजनों का सम्मान और भव्य पौधारोपण Aajtak24 News

 

रीवा में गुरु पूर्णिमा पर 'मां के नाम एक पेड़' पहल: तिवनी पंचायत में गुरुजनों का सम्मान और भव्य पौधारोपण Aajtak24 News

रीवा/मध्य प्रदेश - गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रीवा जिले के गंगेव विकासखंड की ग्राम पंचायत तिवनी में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गुरुजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया गया। गुरुजनों को शाल, श्रीफल और एक पौधा, जिसे 'मां के नाम एक पेड़' नाम दिया गया, भेंट कर उनका सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम तिवनी स्कूल प्रांगण में हुआ, जहाँ एक भव्य पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लगभग 160 से 180 फलदार और सौंदर्य के पौधे लगाए गए। इस पुनीत कार्य में कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें माननीय विधायक नरेंद्र प्रजापति जी, माननीय जनपद पंचायत अध्यक्ष विकास तिवारी जी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा, सरल सहयोगी संजीव वर्मा, कुमारी नंदिता शर्मा, और उद्यान विस्तार अधिकारी श्रद्धा मिश्रा प्रमुख थे। इनके अलावा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तिवनी स्कूल के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों ने इस पौधारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह पहल गुरु पूर्णिमा के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को भी रेखांकित करती है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post