संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: दूल्हे समेत 8 की मौत; PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख की मदद का ऐलान Aajtak24 News

 

संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: दूल्हे समेत 8 की मौत; PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख की मदद का ऐलान Aajtak24 News

संभल/उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी बेकाबू होकर एक कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिससे दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत हो गई इस भीषण हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बारात निकलते ही हादसा, खुशियां मातम में बदलीं

यह हृदय विदारक घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की है। बारात हरगोविंदपुर गांव से बदायूं जिले के बिल्सी स्थित सिरासौल गांव जा रही थी। बारात मुश्किल से 10 मिनट ही चली थी कि यह हादसा हो गया। बताया गया है कि बारात में शामिल नौ अन्य गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दूल्हे के घर से निकलते ही जनता इंटर कॉलेज के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर सड़क किनारे बने कॉलेज की दीवार में जा घुसी और पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस बोलेरो में कुल 12 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती तौर पर दूल्हा, उसकी भाभी और दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल रवि, कोमल और मधु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई।

पुलिस और प्रशासन की तत्परता, PM मोदी ने जताया दुख

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत हरकत में आई। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "संभल में हुए हादसे से बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। PM मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। स्थानीय प्रशासन पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस हादसे से बेहद आहत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post