![]() |
मरीजों को भटकने से मिली राहत, पहली बार शुरू हुई सेवा |
इंदौर - मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल में अब हर मंजिल पर सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है।इससे मरीजों को जांच करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। इससे मरीजों को राहत मिली है और उनका इलाज भी समय पर हो रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डा. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि सैंपल कलेक्शन के लिए हर मंजिल पर टेबल लगाई गई है, जहां कर्मचारी जांच के सैंपल ले रहे हैं। इन सैंपल को वह जांच के लिए लैब में भेजते हैं। इससे पहले डॉक्टर द्वारा मरीज को जांच की आवश्यकता होने पर लैब के कर्मचारियों को बुलाना पड़ता था, जिसमें काफी समय भी लग जाता था। इस तरह की जांच व्यवस्था एमवायएच में पहली बार शुरू हुई है।संबंधित डॉक्टर के पास भी यह रिपोर्ट पहुंच जाती है। इससे यदि डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं भी रहता है तो मरीज की रिपोर्ट के अनुसार उसका इलाज शुरू करवा देते हैं। मरीजों ने बताया कि अब हमें जांच सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। वार्ड में ही सैंपल लेने के लिए स्टाफ बैठा हुआ है। जब जरूरत पड़ती है तो हम बुला लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें एमवाय अस्पताल को प्रदेश का अव्वल और देश में सबसे बेहतरीन अस्पताल बनना है जहा गरीब वांछित पिछड़ों को सबसे बेहतर इलाज के साथ सरकार द्वारा जनहित और जन कल्याणकारी योजनाओं, सुविधाओं का लाभ भी मिल सके।