![]() |
मऊगंज में अवैध नशीली कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, 75 शीशियाँ बरामद baramad Aajtak24 News |
मऊगंज - पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में मऊगंज जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना लौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध नशीली कफ सिरप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। युवक के पास से कुल 75 शीशियाँ कोडीन फास्फेट युक्त Onrex कफ सिरप बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹14,625/- बताई जा रही है। थाना लौर के प्रभारी निरीक्षक उनि गोविंद तिवारी ने बताया कि सउनि माने खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद बोरी में नशीली कफ सिरप भरकर ग्राम पटपरा से पनिगवां की ओर बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर टीम ने बताए स्थान पर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार गौतम उर्फ छोट्टन (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम पनिगवां, थाना लौर, जिला मऊगंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान सफेद बोरी से 75 शीशियाँ कोडीन फास्फेट युक्त Onrex कफ सिरप बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे कफ सिरप की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क की तलाश भी की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि गोविंद तिवारी, सउनि माने खान, आरक्षक रमेश भारती, अजय मौर्य, अवनीश पांडे, मुकेश कुमार एवं शुभांक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।