श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर रीवा में होगा भव्य कांग्रेस महासम्मेलन और प्रतिमा का अनावरण Aajtak24 News

श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर रीवा में होगा भव्य कांग्रेस महासम्मेलन और प्रतिमा का अनावरण Aajtak24 News

रीवा - मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती को कांग्रेस पार्टी एक विराट जनसंवाद और संगठनात्मक एकता के मंच के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर रीवा के पद्मधर पार्क में एक भव्य कांग्रेस महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं। साथ ही, 17 सितंबर 2025 को एसएफ चौराहे पर श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

कांग्रेस कार्यालय अमहिया में आयोजित एक विस्तारित बैठक में राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री राजमणि पटेल ने श्रीनिवास तिवारी के जीवन को लोकतंत्र, समाजवाद और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस की विचारधारा के संघर्ष का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन उनकी वैचारिक विरासत को जनमानस तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बनेगा।

दो ऐतिहासिक आयोजन, राष्ट्रीय नेताओं की शिरकत

कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 100वीं जयंती पर दो महत्वपूर्ण आयोजन प्रस्तावित हैं:

  1. 17 सितंबर 2025 को एसएफ चौराहे पर श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण।

  2. उसी दिन पद्मधर पार्क में भव्य कांग्रेस महासम्मेलन।

इस महासम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे। इनमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो चुकी है। यह सम्मेलन तिवारी के जीवित रहते हुए होने वाले आयोजनों की तरह ही संगठन को एकजुट करने वाला और कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करने वाला होगा। शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित करें और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं। विस्तृत रूपरेखा जल्द ही घोषित की जाएगी।

'हर कार्यकर्ता आयोजक की भूमिका निभाए' - डॉ. अरुणा तिवारी

आयोजन की मुख्य संयोजिका और सिरमौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ. अरुणा विवेक तिवारी ने इसे केवल एक स्मृति समारोह नहीं, बल्कि श्रीनिवास तिवारी के विचारों और सिद्धांतों को जीवित रखने की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर सफल बनाने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यकर्ताओं का उत्साह तिवारी के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को दर्शाता है और यह महासम्मेलन विंध्य क्षेत्र की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

बैठक में कांग्रेसजनों ने रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा के अग्रज, विजय द्विवेदी, और अखिलेश द्विवेदी 'काकू' के पिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण तिवारी ने किया, स्वागत भाषण गोविन्ददास तिवारी ने दिया और आभार प्रदर्शन अब्दुल शहीद मिस्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस.पी.एस. तिवारी, गुरमीत सिंह, विद्यावती पटेल, कमलाकांत पांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जो संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन था।


Post a Comment

Previous Post Next Post