![]() |
रीवा में दहला देने वाली वारदात: मानसिक कमजोर किशोरी से कई महीनों तक दुष्कर्म, 6 माह की गर्भवती होने पर खुलासा khulasha Aajtak24 News |
रीवा/मध्य प्रदेश - रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली एक बेहद शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ दो दरिंदों ने एक मानसिक रूप से कमजोर किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब किशोरी छह माह की गर्भवती पाई गई।
यह भयावह सच्चाई सामने आने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल जवा थाना में मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता की हालत बेहद खराब बताई जा रही है और उसे जीएमएच (गांधी मेमोरियल अस्पताल) के गायनी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। किशोरी के साथ हुई इस क्रूरता ने पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल सके।