![]() |
मऊगंज पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार girafatar Aajtak24 News |
मऊगंज। मऊगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत ₹30,000 बताई जा रही है, जबकि जब्त कार और मोबाइल फोन सहित कुल मशरूका की कीमत ₹6.45 लाख है। पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह परिहार, एसडीओपी मऊगंज श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना नईगढ़ी प्रभारी जगदीश ठाकुर और उनके स्टाफ को 21 जुलाई, 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, MH 04 DY 3419 नंबर की एक लाल रंग की कार चिल्ल की तरफ से नईगढ़ी आ रही थी, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चिल्ल चौराहे के पास नाकाबंदी की। जब बताई गई लाल रंग की कार नईगढ़ी की ओर आती दिखी, तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। कार में सवार आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान पुष्पेंद्र जायसवाल (19 वर्ष) निवासी वार्ड क्र. 14, सब्जी मंडी, नईगढ़ी और विनोद कुमार साकेत (28 वर्ष) निवासी खर्रा, थाना नईगढ़ी, जिला मऊगंज के रूप में बताई। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसकी डिग्गी से खाकी रंग की 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा मिली, जिसमें कुल 300 शीशी (54 लीटर) देशी प्लेन सफेद शराब थी, जिसकी कीमत ₹30,000 है। इसके साथ ही, एक आसमानी रंग का मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000) और लाल रंग की फोर्ड फिएस्टा कार (MH 04 DY 3419) जिसकी कीमत ₹6 लाख है, भी जब्त की गई। कुल जब्त सामग्री की कीमत ₹6,45,000 बताई गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब जवा शराब दुकान से लाए थे, जिसके आधार पर एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, उपनिरीक्षक ए.पी. मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेंद्र वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक नारायण पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, और आरक्षक प्रकाश कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।