मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग हादसों में 6 की मौत, 30 से ज़्यादा घायल ghayal Aajtak24 News

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग हादसों में 6 की मौत, 30 से ज़्यादा घायल ghayal Aajtak24 News

मथुरा - उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के हुए दो भीषण सड़क हादसों में छह लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इन हादसों ने एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था और चालकों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

पहला हादसा: कार-ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के सदस्यों सहित 6 की मौत

पहला दर्दनाक हादसा मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 141 के पास हुआ। यहाँ नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक अनियंत्रित ईको कार आगे चल रहे एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों में आगरा ज़िले के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन शामिल हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के बढ़पुरा हुसैद गाँव के दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस सिंह तोमर (पुत्र विश्वनाथ सिंह) और रोहित के एक दोस्त (पहचान अज्ञात) की भी इस हादसे में मौत हो गई। घायल महिलाओं की पहचान धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल के रूप में हुई है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि शुरुआती आशंका है कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों का इलाज जारी है।

दूसरा हादसा: यात्री बस पलटने से 30 से ज़्यादा यात्री घायल

पहले हादसे के कुछ ही देर बाद, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव थाना क्षेत्र में ही माइलस्टोन 131 के निकट एक और बड़ी दुर्घटना हुई। दिल्ली से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही एक यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस बस में लगभग 60-65 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और टोल टीम तुरंत मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से निकालकर तुरंत अस्पतालों में भेजा गया। आठ घायलों को मथुरा के ज़िला अस्पताल और नौ लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अन्य साधनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घायलों में मुरैना, नई दिल्ली, भिंड, छतरपुर, झांसी और रायपुर के यात्री शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post