![]() |
सनसनीखेज खुलासा: 'छांगुर बाबा' को मुस्लिम देशों से मिले ₹500 करोड़, धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में होता था इस्तेमाल Aajtak24 News |
लखनऊ/उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश की एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े एक बड़े खुलासे में बताया है कि जलालुद्दीन उर्फ 'छांगुर बाबा' को पिछले तीन वर्षों में मुस्लिम देशों से लगभग ₹500 करोड़ का विदेशी फंड प्राप्त हुआ है। ATS के अनुसार, इस राशि में से ₹200 करोड़ वैध बैंकिंग माध्यमों से आए, जबकि ₹300 करोड़ अवैध हवाला चैनलों के ज़रिए नेपाल के रास्ते भारत पहुंचे। इन पैसों का मुख्य उद्देश्य भारत में धर्मांतरण को बढ़ावा देना था।
फंडिंग का जटिल नेटवर्क:
ATS की जांच में सामने आया है कि इस अवैध फंडिंग के लिए नेपाल के काठमांडू, नवलपरासी, रूपनदेही और बांके जैसे सीमावर्ती जिलों में 100 से अधिक बैंक खाते खोले गए थे। ये फंड मुख्य रूप से पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्की जैसे मुस्लिम बहुल देशों से आए थे। नेपाल में स्थानीय एजेंट इन खातों से पैसे निकालकर भारत पहुंचाते थे, जिसके एवज में वे 4-5% कमीशन लेते थे। कई बार पैसे सीधे कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के ज़रिए भी जमा किए गए।
नेपाल से भारत आने के बाद, फंड को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर जैसे जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के ज़रिए भारतीय रुपये में बदला जाता था। बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों के एजेंट भी इस अवैध फंडिंग नेटवर्क में शामिल पाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, छांगुर को बड़ी मात्रा में फंडिंग हुंडी के माध्यम से भी हुई है, जिसका विवरण अभी तक ATS या अन्य सुरक्षा एजेंसियों के पास नहीं है।
अयोध्या में सर्वाधिक खर्च और बैंक खातों की जांच:
ATS के अनुसार, छांगुर बाबा और उसकी टीम ने धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों के लिए अयोध्या जिले में सर्वाधिक रकम खर्च की, जहां कथित तौर पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों से जुड़े 40 बैंक खातों की गहन जांच शुरू हो चुकी है। जांच के दौरान, नवीन रोहरा के छह बैंक खातों में ₹34.22 करोड़ और नसरीन (नीतू से नसरीन बनी, जो छांगुर की सबसे विश्वासपात्र है) के आठ खातों में ₹13.90 करोड़ मिलने की पुष्टि हुई है। ATS ने पिछले 10 वर्षों के आयकर रिकॉर्ड भी मांगे हैं। यह भी संदेह है कि छांगुर बाबा के दुबई, शारजाह या UAE में भी बैंक खाते हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है।
अवैध बंगला ध्वस्त: ₹5 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर:
बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा का ₹5 करोड़ की लागत से बना आलीशान बंगला, जो सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से निर्मित था, पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। 40 कमरों वाले इस महलनुमा मकान में मार्बल का सुरक्षा गेट, विदेशी फर्नीचर, CCTV कमांड रूम और आधुनिक सुविधाएं थीं। इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए 10 बुलडोजर तैनात किए गए और तीन दिनों की लगातार कार्रवाई के बाद इसे जमींदोज़ कर दिया गया। यह कोठी वर्ष 2022 में नीतू उर्फ नसरीन के नाम से बनवाई गई थी।
रिमांड पर पूछताछ और आगे की कार्रवाई:
ATS ने बृहस्पतिवार को छांगुर और उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें यह सनसनीखेज खुलासा हुआ। उन्हें जल्द ही बलरामपुर ले जाकर अवैध धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज़ बरामद करने की कोशिश की जाएगी। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि रिमांड के दौरान छांगुर से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और उसकी संपत्तियों तथा विदेशी खातों से होने वाली फंडिंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। छांगुर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी भेजी गई है, जिसने छांगुर और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ED ने 40 बैंक खातों की जानकारी जुटाकर आयकर विभाग से बीते 10 वर्षों के आयकर रिटर्न का ब्योरा मांगा है। पुणे निवासी मोहम्मद अहमद की भूमिका की भी जांच की जा रही है।