अजमेर में '5 रुपए' ने ली 2 जान! मीट की दुकान पर खूनी बवाल, व्हाट्सएप विवाद से सड़कों तक पहुंचा झगड़ा jhagada Aajtak24 News

अजमेर में '5 रुपए' ने ली 2 जान! मीट की दुकान पर खूनी बवाल, व्हाट्सएप विवाद से सड़कों तक पहुंचा झगड़ा jhagada Aajtak24 News

अजमेर/राजस्थान - राजस्थान के अजमेर शहर के रामगंज इलाके में मीट की एक दुकान पर मामूली रेट विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दिनदहाड़े हुई इस चाकूबाजी की घटना में दो युवकों, इमरान और शाहनवाज, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात से पूरे शहर में दहशत फैल गई है और रामगंज इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जिसके मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ब्यावर रोड स्थित पाकीजा मीट शॉप पर बॉयलर मीट के दाम में सिर्फ 5 रुपये बढ़ाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। यह विवाद पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप में बहस के रूप में शुरू हुआ और रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हिंसक झड़प में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 20 से 25 युवक हथियारों से लैस होकर (तलवारें, लोहे की रॉड और डंडे) दुकान पर पहुंचे और हमला कर दिया। हमले में घायल हुए लोगों को तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

पुरानी रंजिश और जांच की दिशा

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह विवाद केवल मीट के रेट तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे पुरानी रंजिश और कारोबारी प्रतिस्पर्धा भी एक बड़ी वजह हो सकती है। दुकानदार पक्ष का दावा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और पिछले कुछ समय से दोनों समुदायों के बीच आपसी तनाव चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और खून के नमूने, हथियारों के निशान तथा अन्य महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ हमलावरों की पहचान भी की गई है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

इलाके में तनाव और पुलिस की मुस्तैदी

घटना के बाद रामगंज इलाके और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ड्रोन कैमरों और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की मदद से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। अस्पताल परिसर में भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है। यह घटना अजमेर में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है और पुलिस जल्द से जल्द पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post