अमरोहा में भीषण हादसा: स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर, 5 साल की छात्रा और शिक्षिका की मौत, 13 बच्चे घायल ghayal Aajtak24 News

अमरोहा में भीषण हादसा: स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर, 5 साल की छात्रा और शिक्षिका की मौत, 13 बच्चे घायल ghayal Aajtak24 News

अमरोहा - उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास एक स्कूल वैन और मैक्स पिकअप की भीषण टक्कर में आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल की 5 वर्षीय छात्रा अनाया सैनी और एक शिक्षिका निशा की मौत हो गई। इस हादसे में 13 अन्य बच्चे और दो स्टाफ सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे का विवरण

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शुक्रवार सुबह लगभग 7:20 बजे हुई, जब हसनपुर के गांव सहसौली स्थित आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल की मारुति वैन छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के नजदीक सामने से आ रही एक मैक्स पिकअप से स्कूली वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई।

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों और स्टाफ सदस्यों को वैन से बाहर निकाला और तत्काल हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

मृतक और घायलों की जानकारी

इस हृदय विदारक हादसे में हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी अनाया सैनी (6) पुत्री सत्यप्रकाश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल शिक्षिका निशा (30) निवासी कस्बा हसनपुर ने उपचार के दौरान अमरोहा के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायलों में 13 बच्चे और 2 स्टाफ सदस्य शामिल हैं। बच्चों में अभिनव, अभिकांत (8), अराध्यका (6), अरहम, अराहन, आरोही (7), काव्यांश (8) और काव्या जैसे नाम शामिल हैं। ये बच्चे बहापुर थाना सैदनगली और नयागांव सुल्तानपुर कोतवाली हसनपुर के निवासी हैं। घायल बच्चों में से चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बच्चों के अलावा, वैन चालक विशेष निवासी ग्राम सहसोली और शिक्षिका रूबी भी घायल हुई हैं।

प्रशासनिक कार्रवाई और जांच के आदेश

हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी और सीओ दीप कुमार पंत तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों की टीम लगाकर घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलवाया। कई बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी जिला अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और हादसे के कारणों की गहन जांच जारी है। जिलाधिकारी ने भी इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

.

Post a Comment

Previous Post Next Post