![]() |
पूर्णिया में दिल दहला देने वाला खुलासा: पति और प्रेमी ने मिलकर की पत्नी और 3 बच्चों की नृशंस हत्या hatya Aajtak24 News |
पूर्णिया/बिहार - बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला और हृदय विदारक मामला सामने आया है। रौटा थाना पुलिस ने लगभग छह महीने पुराने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है। जिस घटना को पहले एक सामूहिक आत्महत्या माना जा रहा था, वह दरअसल पत्नी और उसके तीन मासूम बच्चों की सुनियोजित हत्या निकली, जिसे महिला के पति और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस जघन्य वारदात के दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
फंदे से लटके मिले थे शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली राज़
यह दर्दनाक घटना करीब छह महीने पहले कीलपाड़ा गांव में घटी थी। उस समय बबीता देवी (लगभग 26 वर्ष) और उनके तीन छोटे बच्चे – रिया कुमारी (8 वर्ष), सूरज कुमार (5 वर्ष) और सुजीत कुमार (3 वर्ष) के शव घर में फंदे से लटके मिले थे। पहली नजर में यह मामला पूरी तरह से एक भयावह सामूहिक आत्महत्या का लग रहा था, जिससे स्थानीय लोग भी सदमे में थे। तत्काल कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष ने सभी शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौटा थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि चारों की मौत गला दबाने से हुई थी, जो कि हत्या का संकेत था। इस चौंकाने वाली जानकारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच का तरीका बदला और विभिन्न पहलुओं पर गहराई से पड़ताल शुरू की।
अवैध संबंध और पति की हत्या की साजिश: कैसे बनी मौत की पटकथा
पुलिस की गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों से एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई। जांच के दौरान पता चला कि मृतक बबीता देवी के गांव के ही निलेश कुमार नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे। जब पुलिस ने निलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बबीता के साथ अपने रिश्ते को कबूल कर लिया। निलेश ने पुलिस को बताया कि बबीता उस पर लगातार शादी करने और अपने पति रवि शर्मा की हत्या करने का दबाव बना रही थी। बबीता की मंशा थी कि रवि को रास्ते से हटाने के बाद वह निलेश के साथ अपना जीवन बिता सकेगी।
पति और प्रेमी ने मिलकर किया खूनी खेल, बच्चों को भी नहीं बख्शा
बबीता की इस खूनी साजिश को सुनकर निलेश ने एक अप्रत्याशित कदम उठाया। उसने सीधे बबीता के पति रवि शर्मा से संपर्क किया और उसे बबीता की पूरी योजना बता दी। यह सुनकर रवि भी हैरान रह गया और उसने अपने और अपने बच्चों की जान बचाने के लिए एक घातक फैसला लिया। पति और प्रेमी, दोनों ने मिलकर बबीता को ही रास्ते से हटाने की ठान ली। पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर पहले बबीता का गला दबाकर निर्ममता से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात को अंजाम देते हुए दुर्भाग्यवश उनके तीनों मासूम बच्चों ने उन्हें देख लिया था। अपने अपराध का राज़ खुलने के डर से, हृदयहीन हत्यारों ने बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद, उन्होंने चारों शवों को फंदे से लटका दिया, ताकि यह मामला पूरी तरह से एक सामूहिक आत्महत्या का लगे और वे अपने अपराध से बच सकें। पुलिस ने इस पूरी वारदात का पर्दाफाश करते हुए पति रवि शर्मा और प्रेमी निलेश कुमार दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों के बिगड़ते स्वरूप और आपराधिक मानसिकता की भयावहता को सामने ला दिया है।