दिल्ली में 'बम' का खौफ: 3 दिन, 9 स्कूल, 10 धमकियां! केजरीवाल का BJP पर 'जंगलराज' का आरोप aarop Aajtak24 News

दिल्ली में 'बम' का खौफ: 3 दिन, 9 स्कूल, 10 धमकियां! केजरीवाल का BJP पर 'जंगलराज' का आरोप aarop Aajtak24 News

नई दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से दहशत फैल गई है। बुधवार को फिर 5 निजी स्कूलों को ईमेल के ज़रिए ऐसी धमकियां मिलीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत खाली कराना पड़ा। बीते तीन दिनों में कुल 9 स्कूलों को 10 ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं, हालांकि अब तक की जांच में सभी धमकियां झूठी पाई गई हैं।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा 'दहशत का माहौल'

आज जिन प्रमुख स्कूलों को धमकी मिली, उनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं। गौरतलब है कि सेंट थॉमस स्कूल को 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरी धमकी मिली है। इससे पहले सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल सहित तीन स्कूलों को, और मंगलवार को भी दो प्रमुख स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली थीं। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते की टीमें तत्काल स्कूलों में पहुंचीं और गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। रात में स्कूलों में रहने वाले कर्मचारियों को भी एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था।

केजरीवाल और 'आप' का BJP पर 'जंगलराज' का आरोप

इन लगातार मिल रही धमकियों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बीजेपी दिल्ली को 'जंगलराज' बनाने पर तुली है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में "चार इंजन वाली सरकार" (केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार) होने के बावजूद, गृह मंत्री अमित शाह और उनकी सरकारों को दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की कोई चिंता नहीं है।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। भारद्वाज ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि बच्चों को घर ले जाने के लिए अभिभावकों में अफरातफरी मची हुई है, "क्या व्यवस्था और प्रशासन ऐसे ही चलेगा?

मनीष सिसोदिया ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर पूछा कि दिल्ली के स्कूलों को लगभग हर महीने बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, लेकिन "हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी ना तो कोई पकड़ा गया और ना सरकार ने इसपर कोई जवाब दिया।" उन्होंने सवाल किया कि "क्या सारा खुफिया तंत्र फेल हो गया है? क्या सारी एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर नजर रखने और झूठा केस लगाने के काम में ही व्यस्त हैं?" सिसोदिया ने बीजेपी से अपील की कि वे खुफिया तंत्र के कुछ लोगों को विपक्ष के नेताओं के पीछे से हटाकर, बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां देने वालों का पता लगाएं।

BJP का पलटवार

वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि "स्कूलों से एयरलाइंस तक इस तरह की ईमेल धमकियां चिंता का विषय हैं, पर दुनियाभर में राजनीतिक दल ऐसे मसले पर राजनीति नहीं करते, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग देते हैं।" सचदेवा ने केजरीवाल को "ओछे नेता" बताते हुए कहा कि वह "इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी ओछी बयानबाजी करते हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस और सभी जांच एजेंसियां इन धमकी भरी कॉल्स के स्रोत का पता लगाने की चुनौती से जूझ रही हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post