![]() |
रोहतास में दहशत: 24 घंटे में दूसरी हत्या से दहला अमझोर, व्यापारी को पीट-पीटकर मार डाला; दो गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
कैसे हुई व्यापारी की हत्या?
जानकारी के अनुसार, जागोडीह निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह, जो इलाके के प्रमुख व्यवसायी थे, की हत्या रामडिहरा स्टेशन के पास की गई। शुरुआती जांच में हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के गोतिया (रिश्तेदार) अर्जुन महतो और आलोक मेहता को गिरफ्तार कर लिया। सर्किल इंस्पेक्टर सोहेल अहमद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मुख्य रूप से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों परिवारों में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने भी पुष्टि की है कि घटना आपसी विवाद से जुड़ी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
24 घंटे में दूसरी वारदात, किसान की भी हुई थी हत्या
वीरेंद्र सिंह की हत्या से ठीक पहले, अमझोर के अमरा गांव में बुधवार देर रात 55 वर्षीय किसान पारसनाथ सिंह की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों को गुरुवार सुबह इस वारदात की जानकारी हुई। परिजन ने इस हत्या के पीछे भी जमीन विवाद की आशंका जताई थी। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ढाई घंटे की देरी से मौके पर पहुंची थी, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश और बढ़ गया है।
रोहतास में गहराया खौफ, कानून व्यवस्था पर सवाल
इन दो लगातार हत्याओं ने पूरे रोहतास जिले को दहला दिया है, खासकर अमझोर थाना क्षेत्र में। लोगों के चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती है। मृतक वीरेंद्र सिंह की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात की समीक्षा में जुट गए हैं। इस "अपराध के तांडव" ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या रोहतास अब अपराधियों की "खुली प्रयोगशाला" बन चुका है।पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने, पुराने विवादों की पड़ताल करने और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच करने में जुटी है ताकि इस खूनी खेल के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंच सके। इलाके में कोई और अप्रिय घटना न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।