बीजापुर मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर ढेर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता safalta Aajtak24 News

बीजापुर मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर ढेर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता safalta Aajtak24 News

बीजापुर/छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना मारा गया है। यह मुठभेड़ शनिवार, 4 जुलाई को नेशनल पार्क इलाके में हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

मुठभेड़ का विवरण

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में बड़े नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया था। सर्चिंग के दौरान जवानों और माओवादियों के बीच 4 जुलाई से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी थी. इसी मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली सोढ़ी कन्ना मारा गया।

कौन था सोढ़ी कन्ना?

मारा गया नक्सली सोढ़ी कन्ना, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्टारम गांव का निवासी था। वह नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर बताया जा रहा है, और सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सोढ़ी कन्ना लंबे समय से कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था और सुरक्षाबलों पर हमलों में भी शामिल रहा है। उसकी मौत को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी माओवादी का शव और हथियार बरामद किया गया है। इसके अलावा अन्य माओवादी सामग्री भी मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है, और पूरी जानकारी अभियान समाप्त होने के बाद दी जाएगी। बारिश के मौसम में भी सुरक्षा बल के जवान जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि नक्सलियों की कमर तोड़ी जा सके. यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान का एक अहम हिस्सा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post