शाजापुर में अधूरे आंगनवाड़ी और पंचायत भवनों पर सख्त कलेक्टर, 60 सरपंच-सचिवों को नोटिस जारी jari Aajtak24 News

शाजापुर में अधूरे आंगनवाड़ी और पंचायत भवनों पर सख्त कलेक्टर, 60 सरपंच-सचिवों को नोटिस जारी jari Aajtak24 News

शाजापुर - शाजापुर में कलेक्टर ऋजु बाफना ने आंगनवाड़ी और पंचायत भवनों के निर्माण में देरी को गंभीरता से लिया है। जिला पंचायत निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान, उन्होंने समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर के निर्देश पर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर ने 60 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों में स्पष्ट किया गया है कि यदि इन भवनों को निर्धारित समय में पूरा नहीं किया जाता है और नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है, तो पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत संबंधित सरपंचों और सचिवों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी। यह कदम अपूर्ण पड़े महत्वपूर्ण सामुदायिक भवनों के निर्माण में तेजी लाने और जिम्मेदारी तय करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

किन पंचायतों को मिला नोटिस?

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस जिन जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को भेजे गए हैं, वे इस प्रकार हैं:

  • जनपद पंचायत कालापीपल (कुल 16 ग्राम पंचायतें): खरदौनकलां, मनसाया, राघौखेडी, बमुलियामुच्छाली, कोठडी, कनाडिया, चायनी, पोचानेर, भरदी, रामपुरा, अलीसरिया, रोलाखेडी, लसुडलियापातला, जाबडियाघरवास, बेरछादातार, हड्लायखुर्द।

  • जनपद पंचायत मो. बडोदिया (कुल 13 ग्राम पंचायतें): केवडाखेडी, सिमरोल शु., पोलायखुर्द, दुपाडा, बिजाना, दुगनी, शादीपुरा, गाडराखेडी, किलोदा, धतरावदा, मोहना, बिजाना, बरनावद।

  • जनपद पंचायत शाजापुर (कुल 20 ग्राम पंचायतें): कुकड़ी, सेतखेड़ी, हरणगांव, खामखेडा, तिलावद गोविद, लडावद, घट्टियाखुर्द, पिपल्याइन्दौर, घुन्सी, पिरउमरोद, रामपुरा गुजर, सिहोदा, टाण्डार्बोडी, नारायणगांव, दिल्लोद्री, निपानिया धाकड, रिगंनीखेडा, खेरखेडी, सूरजपुर, बडनपुर।

  • जनपद पंचायत शुजालपुर (कुल 11 ग्राम पंचायतें): चितोड, बिनाया, मोरटाकेवड़ी, रानीबडोद, मो.पंवाडिया, चापड़िया, कडूवाला, नि. हिसामुद्दीन, उंचोद, मितेरा, निवालिया।

इन सभी पंचायतों से अपूर्ण आंगनवाड़ी और पंचायत भवनों के निर्माण में देरी का कारण पूछा गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि इन भवनों का समय पर पूरा होना ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post