![]() |
पटना: NH 30A पर भीषण सड़क हादसा, दो दोस्तों को रौंदकर ट्रक फरार, मौके पर मौत mot Aajtak24 News |
पटना/बिहार - राजधानी पटना से सटे फतुहा-दनियावां NH 30A पर देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। दनियावां थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो गहरे दोस्तों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव निवासी 28 वर्षीय अभिषेक कुमार और 26 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों घनिष्ठ मित्र थे और किसी काम से दनियावां बाजार गए हुए थे। घटना के चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही अभिषेक और विकास अपनी बाइक से ब्रह्मस्थान के पास पहुंचे, एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और उनकी तुरंत मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दनियावां थाना को दी। सूचना मिलते ही दनियावां थाना प्रभारी अनिल प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। दनियावां अस्पताल में ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों दोस्तों की असामयिक मौत से मुंडेरा गांव और दोनों परिवारों में गहरा मातम छा गया है।
दनियावां थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पटना NMCH भेज दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास ट्रक या चालक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें।