![]() |
बेगूसराय में सनसनीखेज वारदात: सोते हुए जीजा का कुदाल से गला काटकर की निर्मम हत्या hatya Aajtak24 News |
बेगूसराय/बिहार - बिहार के बेगूसराय जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सनकी साले ने अपने ही जीजा की कुदाल से गला काटकर हत्या कर दी। यह वारदात तेघड़ा थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना का विवरण
मृतक की पहचान मोकामा के रहने वाले लौंगी मांझी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी, बच्चों और साले के साथ अपने नानी के घर कैंची मोड़ आए हुए थे। मृतक के साले का नाम प्रहलाद मांझी है, जो लखीसराय जिले के कजरा का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब लौंगी मांझी और प्रहलाद मांझी दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे। अचानक प्रहलाद नींद से उठा और उसने कुदाल से सो रहे लौंगी मांझी के गले पर वार कर दिया। इस हमले में लौंगी मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बड़ी साली अमली देवी ने बताया कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था, लेकिन प्रहलाद की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में तेघड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी कुदाल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रहलाद मांझी को तुरंत हिरासत में ले लिया है। डीएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
हत्या का कारण और परिवार का हाल
अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि आरोपी प्रहलाद मांझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मृतक लौंगी मांझी ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था और उसके पाँच छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस घटना के बाद उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।