![]() |
फरीदाबाद में बहू की निर्मम हत्या: सास-ससुर गिरफ्तार, बेटा फरार farar Aajtak24 News |
फरीदाबाद/हरियाणा - फरीदाबाद के रोशन नगर में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहाँ सास-ससुर ने मिलकर अपनी बहू तन्नु राजपूत की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने ससुर भूप सिंह और सास सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक का पति और भूप सिंह का बेटा अरुण सिंह अभी भी फरार है।
पूरी साजिश का खुलासा
यह घटना तब सामने आई जब तन्नु के पति अरुण सिंह ने 25 अप्रैल को पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 24 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। लगभग दो महीने बाद, 20 जून को तन्नु की लाश उनके ही घर के सामने एक गड्ढे से बरामद हुई। अपराध शाखा डीएलएफ ने जांच शुरू की और सबसे पहले ससुर भूप सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ में भूप सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि तन्नु और अरुण की शादी के बाद से घर में लगातार पारिवारिक कलह चल रही थी, यहाँ तक कि तलाक की भी बात हो रही थी। इसी से तंग आकर परिवार ने तन्नु को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत, भूप सिंह ने अपनी पत्नी सोनिया को उत्तर प्रदेश में रिश्तेदारों के पास भेज दिया ताकि वह संदेह के दायरे से बाहर रहे। 21 अप्रैल को, भूप सिंह ने तन्नु को गन्ने के जूस में नींद की गोलियां मिलाकर दीं। जब तन्नु बेसुध हो गई, तो भूप सिंह ने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
लाश को घर के सामने ही दफनाया
हत्या के बाद, भूप सिंह ने अपने बेटे अरुण की मदद से तन्नु के शव को घर के सामने ही खोदे गए एक गड्ढे में दफना दिया। इसके बाद अरुण ने पुलिस में अपनी पत्नी के लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई। इस चाल से पुलिस शुरू में भ्रमित हुई, लेकिन गहन जांच और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की सक्रियता ने सच उजागर कर दिया। पुलिस ने अब सास सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। अपराध शाखा डीएलएफ ने तेजी से कार्रवाई करते हुए भूप सिंह और सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। पुलिस फरार चल रहे अरुण सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही, भूप सिंह की बेटी काजल की भूमिका की भी बारीकी से जांच की जा रही है। इस जघन्य हत्याकांड ने पारिवारिक रिश्तों और विश्वास के महत्व पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सच सामने आया है, लेकिन तन्नु को न्याय दिलाने की दिशा में अभी भी महत्वपूर्ण कदम उठाने बाकी हैं।