![]() |
त्यूणी तहसील में राजस्व कर्मियों पर ताश खेलने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश aadesh Aajtak24 News |
क्या है वायरल वीडियो में?
मंगलवार को देवधार खत के कुल्हा निवासी स्थानीय युवक और सामाजिक कार्यकर्ता बिजन सिंह अपने किसी काम से त्यूणी तहसील कार्यालय गए थे। उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने कुछ राजस्व कर्मियों को तहसील परिसर में ही मेज-कुर्सी लगाकर जुआ खेलते हुए देखा। बिजन सिंह ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में राजस्व कर्मी खुलेआम ताश के पत्ते फेंटते और आपस में पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है।
लिखित शिकायत और जांच के आदेश
वीडियो बनाने वाले युवक बिजन सिंह ने एसडीएम चकराता से इस मामले की लिखित शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम प्रेमलाल ने इस संबंध में पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें तहसील परिसर में ताश खेलते राजस्व कर्मियों के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही उन्हें लिखित शिकायत भी प्राप्त हुई है। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। यह पहली बार नहीं है जब त्यूणी तहसील चर्चा में आई है। कुछ दिनों पहले ही तहसील कैंपस के स्टाफ क्वार्टर में आधी रात को एक अज्ञात महिला के राजस्व कर्मी के कमरे से बाहर निकलने का मामला सामने आया था, जिससे काफी हंगामा हुआ था। अब जुए का यह मामला सामने आने के बाद त्यूणी तहसील एक बार फिर से सुर्खियों में है।क्या आपको लगता है कि ऐसे मामलों में ऑनलाइन निगरानी और सार्वजनिक जवाबदेही से सरकारी कार्यालयों में बेहतर पारदर्शिता आ सकती है?