सीहोर में दोस्ती, फिर गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव, 3 गिरफ्तार; छात्रा को 'जैनब कुरैशी' बनाया banaya Aajtak24 News

सीहोर में दोस्ती, फिर गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव, 3 गिरफ्तार; छात्रा को 'जैनब कुरैशी' बनाया banaya Aajtak24 News

सीहोर/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 19 वर्षीय हिंदू कॉलेज छात्रा ने मुस्लिम समुदाय के दो भाइयों पर दोस्ती का झांसा देकर लगातार गैंगरेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का संगीन आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसे उसके धार्मिक स्थलों पर जाने से रोका गया, जबरन 'कलमा' पढ़ने के लिए मजबूर किया गया, और उसका नाम बदलकर 'जैनब कुरैशी' रख दिया गया था। इस सनसनीखेज मामले में गांव की मस्जिद के हाफिज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्ती की आड़ में शुरू हुआ शोषण का सिलसिला

अहमदपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा हसन निवासी पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि गांव के ही जुबेर मंसूरी ने पहले उससे दोस्ती बढ़ाई. धीरे-धीरे जुबेर ने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया और फिर उसे धमकाकर अपने घर बुलाना शुरू कर दिया. छात्रा के मना करने पर जुबेर ने उसे धमकी दी कि यदि वह उसके घर नहीं आई तो वह उसकी दोस्ती के बारे में उसके परिवार वालों को बता देगा. भयभीत छात्रा उसके घर चली गई, जहाँ जुबेर ने उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया. यह सिलसिला लगातार जारी रहा, और जुबेर छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा।

भाई की धमकी और गैंगरेप

मामला तब और बिगड़ गया जब एक दिन जुबेर के भाई शोएब ने छात्रा को जुबेर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. शोएब ने इस बात का फायदा उठाया और छात्रा को उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस धमकी के डर से छात्रा ने शोएब की बात भी मानी, और शोएब ने भी उसके साथ गलत काम किया। जब पीड़िता ने जुबेर को अपने भाई की इस हरकत के बारे में बताया, तो जुबेर का जवाब और भी चौंकाने वाला था। उसने बेशर्मी से कहा, "हमारे धर्म में यह सब चलता है." इस घटना के बाद से दोनों भाई लगातार छात्रा का शारीरिक शोषण करते रहे, जिससे पीड़िता पूरी तरह टूट गई।

मंदिर जाने पर रोक और 'कलमा' पढ़ाने का दबाव

पीड़िता ने अपनी शिकायत में जो सबसे गंभीर आरोप लगाए हैं, उनमें से एक यह है कि उसे उसके अपने धर्म से दूर करने की कोशिश की गई. छात्रा ने बताया कि वर्ष 2024 में जुबेर ने उसे एक बार फिर अपने घर बुलाया, जहाँ गांव की मस्जिद के हाफिज आरिफ भी मौजूद थे. हाफिज आरिफ ने छात्रा से सीधे तौर पर कहा, "तुम मंदिर मत जाया करो. पूजा पाठ मत किया करो, बल्कि कलमा पढ़ा करो."

छात्रा ने बताया कि हाफिज का कहना था कि जब वह कलमा पढ़ना और मुस्लिम रीति-रिवाज जानना सीख जाएगी, तो उसका निकाह जुबेर से करा दिया जाएगा. यही नहीं, धर्म परिवर्तन की इस कोशिश में हाफिज आरिफ ने छात्रा को एक नया मुस्लिम नाम भी दे दिया – 'जैनब कुरैशी'. छात्रा पर लगातार मुस्लिम धर्म अपनाने और पर्दे में रहने का दबाव बनाया जा रहा था।

पुलिस कार्रवाई और सभी आरोपी गिरफ्तार

दोनों भाइयों के लगातार शारीरिक शोषण और धर्म परिवर्तन के इस गंभीर दबाव से तंग आकर आखिरकार छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। परिवार ने तुरंत इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अहमदपुर थाना पहुँचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबेर मंसूरी, उसके भाई शोएब और मस्जिद के हाफिज आरिफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीहोर एसडीओपी पूजा शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह घटना मध्य प्रदेश में सामने आ रहे "लव जिहाद" और जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों की फेहरिस्त में एक और गंभीर कड़ी जोड़ती है, जो समाज में महिलाओं की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post