राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशु तस्करी का भंडाफोड़: रीवा पुलिस ने ट्रक से ठूंस-ठूंसकर ले जाई जा रही 24 भैंसें बचाईं bachai Aajtak24 News


राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशु तस्करी का भंडाफोड़: रीवा पुलिस ने ट्रक से ठूंस-ठूंसकर ले जाई जा रही 24 भैंसें बचाईं bachai Aajtak24 News 

रीवा/मध्य प्रदेश - रीवा पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें क्रूरतापूर्वक 24 भैंसों को भरकर ले जाया जा रहा था। गढ़ थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

आईजी और एसपी की निगरानी में बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव सिंह राजपूत और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में की गई, जिन्हें लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि रीवा से सटे हाईवे के रास्ते बकरी और भैंसों की अवैध तस्करी कर उन्हें कत्लखानों तक भेजा जा रहा है। अधिकारियों की सतर्क निगरानी के परिणामस्वरूप यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 24 भैंसें अमानवीय तरीके से ठूंसी हुई मिलीं। आशंका जताई जा रही है कि इन पशुओं को तस्करी के माध्यम से अन्य जिलों या राज्य से बाहर ले जाया जा रहा था।

सुरक्षित रखी गईं भैंसें, जांच जारी

पकड़ी गई सभी 24 भैंसों को तत्काल गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधाम ग्राम पंचायत हिनौती स्थित एक अस्थायी गौशाला में सुरक्षित रखा गया है। स्थानीय प्रशासन, पशु चिकित्सा विभाग और पंचायत स्तर पर उनकी देखरेख की उचित व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक और अन्य संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ट्रक कहाँ से आया था, उसका गंतव्य क्या था और इस अवैध धंधे के पीछे कौन-सा बड़ा गिरोह सक्रिय है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह मामला एक संगठित पशु तस्करी गिरोह की ओर इशारा करता है, जो लंबे समय से रीवा सहित आसपास के जिलों में सक्रिय हो सकता है। गढ़ पुलिस का कहना है कि उनकी प्राथमिकता पहले पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना था, जिसके बाद अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पशु प्रेमियों ने की पुलिस कार्रवाई की सराहना

इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र के पशु प्रेमियों और गौसेवा संगठनों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने गढ़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जमकर सराहना की है। लोगों ने मांग की है कि इस तरह के गंभीर मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी क्रूरता पर रोक लगाई जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post