![]() |
रीवा: बैकुंठपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को घर से दबोचा dabocha Aajtak24 News |
रीवा/मध्य प्रदेश - रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। बैकुंठपुर थाना पुलिस ने बैकुंठपुर कस्बे से एक आरोपी को ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन तथा सिरमौर SDOP उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में बैकुंठपुर थाना पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में, बैकुंठपुर निवासी मलखान गुप्ता (पिता रामफल गुप्ता) को उसके घर से ही हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 11.42 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी जेपी पटेल, उप निरीक्षक आर एस बाग़री, ASI उषा वर्मा, प्रधान आरक्षक अश्वनी शुक्ला, आरक्षक आशुतोष मिश्रा, अजय बाग़री और राहुल पाण्डेय शामिल रहे।