![]() |
ऑपरेशन सिंदूर की हार से शाहबाज शरीफ पाकिस्तान में बुरी तरह घिरे, इमरान की पार्टी ने दागा सवाल sawal Aajtak24 News |
इस्लामाबाद - भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने ही देश में चौतरफा घिर गए हैं। विपक्षी दल, विशेषकर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), शहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर है। PTI ने सीधे तौर पर सवाल उठाया है कि अगर सरकार भारत जैसे "दुश्मन मुल्क" से युद्धविराम कर सकती है, तो फिर अपने ही देश के राजनीतिक विरोधियों से संवाद करने में इतनी आनाकानी क्यों? यह सवाल ऐसे समय में उठा है जब पाकिस्तान के अंदरूनी राजनीतिक और आर्थिक हालात बेहद नाजुक हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' की हार ने शहबाज सरकार की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जिससे उनके लिए घरेलू मोर्चे पर चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
PTI का तीखा सवाल: भारत से शांति, अपनों से क्यों नहीं?
PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर अली खान ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, "अगर परमाणु हथियारों से लैस भारत से शांति वार्ता संभव है, तो अपनी ही जनता और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से बातचीत में इतनी झिझक क्यों?" उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की पहल करे, ताकि क्षेत्रीय तनाव और युद्ध का खतरा टल सके। गोहर अली खान ने स्पष्ट किया कि PTI देशहित में किसी भी सार्थक वार्ता का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सर्वदलीय सम्मेलन बुलाती है, तो पार्टी की राजनीतिक समिति उसमें शामिल होने पर विचार करेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत के हाथों मिली करारी हार ने पाकिस्तान के अंदरूनी राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। शहबाज शरीफ सरकार पर देश की सुरक्षा और विदेशी नीति को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है।
इमरान खान का आकलन: 'मोदी बदला जरूर लेगा'
इस बीच, जेल में बंद PTI संस्थापक इमरान खान ने भी भारत के साथ हालिया तनाव पर अपनी राय व्यक्त की थी। इमरान खान की बहन अलीमा खान के मुताबिक, इमरान खान ने अपने साथियों से बातचीत के दौरान कहा था कि "भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति में फौरन प्रतिक्रिया जरूरी होती है और मोदी बदला जरूर लेगा।" यह बयान 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान में पनपे माहौल के मद्देनजर बेहद प्रासंगिक माना जा रहा है।
PTI का आंतरिक संकट भी जारी
हालांकि, PTI खुद भी अंदरूनी संकट से जूझ रही है। पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) के चेयरमैन जुनैद अकबर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के संस्थापक इमरान खान, जो इस समय अडियाला जेल में बंद हैं, ने अकबर के इस्तीफे पर अंतिम निर्णय उन्हीं पर छोड़ दिया है।
कुल मिलाकर, 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत के हाथों मिली हार ने पाकिस्तान में राजनीतिक भूचाल ला दिया है, और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देश के अंदर से ही भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।