![]() |
मुजफ्फरपुर में सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल, दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
मुजफ्फरपुर - बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। मंगलवार रात शौच के लिए घर से निकली एक युवती के साथ तीन युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और इस जघन्य वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
घटना का विवरण और आरोपियों की गिरफ्तारी
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे उनकी बेटी शौच के लिए घर से करीब 50 मीटर दूर खेत में गई थी। वहीं घात लगाए बैठे पड़ोस के मनीष कुमार (जिसे युवती ने गमछे से मुंह बंधा बताया) ने उसे जबरन पकड़ लिया और करीब आधा किलोमीटर दूर एक बांसबाड़ी में ले गया। वहां पहले से ही राजा कुमार और मिठू कुमार मौजूद थे। तीनों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। देर रात तक युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सुबह करीब 4 बजे बांसबाड़ी में हलचल होने पर लोग वहां पहुंचे, तो उन्हें पूरी घटना का पता चला। सुबह वीडियो वायरल होने के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों में से दो, राजा कुमार और मिठू कुमार को सोई हुई अवस्था में ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मनीष कुमार फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
रामपुरहरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह 5:30 बजे चौकीदार के माध्यम से उन्हें सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर, एएसपी सहेरियार अख्तर और पुलिस निरीक्षक कंचन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है।
पिछला दुर्व्यवहार और बढ़ता अपराध
युवती के पिता ने बताया कि करीब दो साल पहले भी आरोपी राजा ने उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी। उस समय मुखिया मुकेश कुमार ने राजा को हिदायत देकर छोड़ दिया था। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले में बढ़ रहे बलात्कार और गैंगरेप के मामलों की ओर भी इशारा करती है, जहां आए दिन ऐसी शर्मनाक वारदातें सामने आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।