![]() |
गृह मंत्रालय के आदेश की अनदेखी करने वाले बांग्लादेशी अब पुलिस के शिकंजे में, वापस भेजे जा रहे rahe Aajtak24 News |
जोधपुर - केंद्रीय गृह मंत्रालय के सख्त आदेश के बावजूद जोधपुर और राजस्थान के अन्य जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आदेश की अवहेलना करने वाले इन विदेशी नागरिकों को ढूंढ-ढूंढकर वापस उनके देश भेजा जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का आदेश जारी किया था। हालांकि, जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों ने इस आदेश का पालन नहीं किया और यहीं पर जमे रहे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और ऐसे लोगों की तलाश तेज कर दी गई। पुलिस की सक्रियता के चलते राजस्थान के 17 जिलों से अब तक करीब 1008 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिन्हें संदिग्ध माना जा रहा है। इन सभी को अब कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। सबसे अधिक 394 बांग्लादेशी सीकर जिले से पकड़े गए हैं।
इन संदिग्ध बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के लिए जोधपुर के मंडोर स्थित ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र में एक डिटेंशन सेंटर भी बनाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इन लोगों को यहां रखकर कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद इन्हें जोधपुर एयर स्टेशन से विशेष विमान द्वारा पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा, जहां से इन्हें बांग्लादेश की सीमा पर पहुंचाया जाएगा। आज, बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप को वापस भेजा जा रहा है। इस खेप में 150 बांग्लादेशी शामिल हैं, जिन्हें नागौर से सड़क मार्ग द्वारा चार बसों में कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर लाया गया। जोधपुर एयर स्टेशन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इन सभी को सीधे सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया, जहां से इन्हें पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा और राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे सभी विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।