महिला वकील का आरोप: रेप, ब्लैकमेलिंग और धार्मिक उत्पीड़न
पहली पीड़िता, जो एलएलएम की छात्रा और पेशे से वकील है, ने बताया कि वह फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए मोहसिन खान की एकेडमी में गई थी। उसका आरोप है कि जुलाई 2022 में कोच ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। विरोध करने पर मोहसिन ने उसे बदनामी की धमकी दी। वकील का कहना है कि फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कोच ने कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता की शादी के बाद भी मोहसिन उसे ब्लैकमेल करता रहा। अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर वापस आई, तो आरोपी ने फिर धमकी देकर उसके साथ रेप किया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान मोहसिन ने उसे जबरन नॉनवेज खिलाया, उसका कलावा उतरवा लिया और पूजा-पाठ से भी दूर रहने के लिए मजबूर किया। महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है।
आदिवासी महिला ने भी खोले राज: अश्लील हरकतें और जातिसूचक गालियां
दूसरी पीड़िता एक आदिवासी महिला है जो शूटिंग एकेडमी में काम करने आई थी। उसने आरोप लगाया कि मोहसिन उसे बार-बार अपने फ्लैट में बुलाता था और 16 मई को उसके साथ अश्लील बातें करते हुए पैरों को छूने जैसी घिनौनी हरकतें कीं। विरोध करने पर कोच ने उस पर दबाव बनाया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मोहसिन खान अन्य लड़कियों से भी डबल मीनिंग बातें करता था और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता था। उसने जुलाई 2024 में नौकरी छोड़ दी, लेकिन जनवरी 2025 में जब उसने अपनी सैलरी मांगी तो कोच ने उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया। पुलिस ने आदिवासी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
बजरंग दल का दावा: 150 से अधिक हिंदू युवतियां शिकार, वीडियो भी मिले
बजरंग दल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने दावा किया है कि उन्हें कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में एक बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। पाटिल के अनुसार, बजरंग दल ने कई दिनों तक एकेडमी पर नजर रखी। जांच के दौरान उन्हें कई वीडियो और बयान मिले जिनसे यह सामने आया कि कोच मोहसिन खान, जो खुद को 'शिक्षक' कहता था, असल में एक शिकारी था जो मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था। बजरंग दल ने यह भी बताया कि मोहसिन खान एकेडमी के नीचे के फ्लोर पर शूटिंग सीखने वाली लड़कियों को बुलाकर आपत्तिजनक हरकतें करता था और उनके वीडियो भी बनाता था। बजरंग दल ने दावा किया है कि मोहसिन खान ने 150 से भी अधिक हिंदू युवतियों के साथ ऐसी हरकतें की हैं।
पुलिस रिमांड की तैयारी में, पहले भी लगे थे आरोप
पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी मोहसिन खान की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई लड़कियों को शिकार बनाने के आरोप सामने आ चुके हैं। अब पुलिस आरोपी से और पूछताछ करने के लिए फिर से रिमांड लेने की तैयारी में है। यह घटना इंदौर शहर में कोचिंग संस्थानों और खेल अकादमियों में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।