राजस्थान के झुंझुनूं जिले का वीर सपूत जम्मू में शहीद, गांव में शोक की लहर lahar Aajtak24 News


राजस्थान के झुंझुनूं जिले का वीर सपूत जम्मू में शहीद, गांव में शोक की लहर lahar Aajtak24 News 

झुंझुनूं/उधमपुर - राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव के निवासी और भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट सर्जन के पद पर तैनात सुरेन्द्र कुमार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में दुश्मन के कायराना हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने शहीद सुरेन्द्र कुमार की शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि वे 39 विंग उधमपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। लगभग 14 वर्षों से वायुसेना में कार्यरत सुरेन्द्र कुमार एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे। शुक्रवार रात उधमपुर सेक्टर में हुए हमले में उन्होंने देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाए जाने की प्रक्रिया जारी है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार जानू ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार उधमपुर में तैनात थे और उनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार था। हाल ही में उन्होंने अपने नए मकान का गृह प्रवेश किया था, जिसकी खुशियां अब मातम में बदल गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहीद सुरेन्द्र कुमार अपने पीछे पत्नी, 8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं। उनका परिवार उनके साथ उधमपुर में ही रह रहा था। अभी तक उनकी माताजी को उनके शहादत की खबर नहीं दी गई है। उनके पिता शिशुपाल सिंह, जो सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे, अब इस दुनिया में नहीं हैं।

सुरेन्द्र कुमार 29 मार्च को अपने गांव आए थे और 15 अप्रैल को ही परिवार के साथ वापस ड्यूटी पर लौटे थे। गांव में उनके नए घर का गृह प्रवेश कुछ ही समय पहले हुआ था। उनकी शहादत की खबर से मेहरादासी गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की गहरी लहर व्याप्त है। हर कोई इस वीर सपूत के बलिदान को नमन कर रहा है और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। शहीद सुरेन्द्र कुमार का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post