ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की बड़ी सफलता: लश्कर और जैश के 5 टॉप कमांडर ढेर, रक्षा मंत्रालय ने जारी की सूची suchi Aajtak24 News

 

ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की बड़ी सफलता: लश्कर और जैश के 5 टॉप कमांडर ढेर, रक्षा मंत्रालय ने जारी की सूची suchi Aajtak24 News 

नई दिल्ली - भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में एक बड़ी और सफल सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। 7 मई, 2025 को चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर कई प्रमुख आतंकवादियों को निशाना बनाया, जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के पांच शीर्ष कमांडर मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इन मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके काले कारनामों की एक विस्तृत सूची जारी की है।

मारे गए पांचों प्रमुख आतंकवादियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबू जिंदाल (लश्कर-ए-तैयबा): लश्कर का यह दुर्दांत आतंकी मुरिदके स्थित मरकज तैबा का प्रमुख था। इसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके अंतिम संस्कार में बाकायदा 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया, जो पाकिस्तान के आतंकी संरक्षण के रवैये को एक बार फिर उजागर करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से उसकी कब्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। उसका नमाज-ए-जनाजा एक सरकारी स्कूल में हुआ, जिसका नेतृत्व हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी भी दर्ज की गई।

  2. हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद): यह जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का साला था और जैश-ए-मोहम्मद का एक महत्वपूर्ण आतंकी था। वह बहावलपुर स्थित मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी था और मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने तथा आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में सक्रिय भूमिका निभाता था।

  3. मोहम्मद यूसुफ अजहर (जैश-ए-मोहम्मद): मारा गया यह आतंकी भी जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का दूसरा साला था। मोहम्मद यूसुफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद के लिए आतंकियों को हथियारों का प्रशिक्षण देने वाला प्रमुख प्रशिक्षक था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में सीधे तौर पर शामिल रहा था और भारत के बहुचर्चित IC-814 विमान अपहरण कांड में भी वांछित था।

  4. खालिद उर्फ अबू आकशा (लश्कर-ए-तैयबा): लश्कर का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। इसके अतिरिक्त, वह अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी के नेटवर्क में भी एक अहम कड़ी था। उसका अंतिम संस्कार पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और डिप्टी कमिश्नर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

  5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद): यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के PoK ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। मोहम्मद हसन खान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय और उन्हें अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इस सूची से स्पष्ट है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत ने इन आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और आतंकवाद के सरपरस्तों को कड़ा संदेश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post