![]() |
भक्ति और भावनाओं से सराबोर हो रहा वृंदावन, गोविंद धाम आश्रम में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा katha Aajtak24 News |
वृंदावन - धर्म, भक्ति और श्रद्धा की त्रिवेणी में सराबोर वृंदावन नगरी में इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन श्रद्धालुओं को अध्यात्म की ओर प्रेरित कर रहा है। यह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 16 मई से 22 मई 2025 तक गोविंद धाम आश्रम, चौतन्य विहार फेज़-2, यशोदा धाम के समीप, सेक्टर 3, प्लॉट नंबर 8 में आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा का वाचन एवं भजन संकीर्तन किया जा रहा है।
शुभारंभ हुआ कलश यात्रा के साथ
कथा का शुभारंभ 16 मई को दोपहर 12 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा यशोदा धाम आश्रम से प्रारंभ होकर भक्तों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ गोविंद धाम आश्रम पहुंची, जहाँ विधिपूर्वक कलश स्थापना के साथ कथा प्रारंभ की गई।
कथा व्यास हैं श्री राकेश चतुर्वेदी जी महाराज
इस दिव्य भागवत कथा का वाचन श्री राकेश चतुर्वेदी जी महाराज (प्राचीन माता मंदिर, भोपाल) कर रहे हैं, जिनकी वाणी में भक्ति, भाव और ज्ञान का सुंदर समन्वय श्रोताओं को आत्मिक आनंद प्रदान कर रहा है। श्री महाराज जी के प्रवचनों में भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर आध्यात्मिक चेतना का अनुभव कर रहे हैं।
आज का प्रसंग: ध्रुव चरित्र एवं सती चरित्र
आज (18 मई 2025) की कथा में भक्तों को ध्रुव चरित्र और सती चरित्र का श्रवण कराया जाएगा। ध्रुव की अटूट तपस्या और सती की नारी गरिमा से जुड़ी कथाएँ सभी को धर्म, संकल्प और सेवा का सन्देश देंगी।
कल का प्रसंग: श्री सुखदेव एवं महाराज परीक्षित की कथा
बीते दिन की कथा में श्री महाराज ने श्री सुखदेव जी और राजा परीक्षित की दिव्य कथा सुनाई, जिसमें भक्तों ने सांसारिक मोह से मुक्त होकर परम सत्य की ओर बढ़ने का संदेश पाया। कथा का वातावरण श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन से परिपूर्ण रहा।