![]() |
पत्नी को आशिक संग रंगेहाथ पकड़ा, पति ने लोहे के बाट से पीटकर की हत्या hatya Aajtak24 News |
बक्सर - बिहार के बक्सर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को कथित आशिक के साथ रंगेहाथ पकड़ने के बाद लोहे के बाट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पति ने आशिक को भी बुरी तरह घायल कर दिया, जो किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। यह सनसनीखेज घटना रविवार देर रात लाखनडिहरा गांव में घटित हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
शक और रणनीति: पति ने बिछाया जाल
लाखनडिहरा गांव निवासी सुनील साह (पारस साह का पुत्र) को अपनी तीसरी पत्नी प्रमिला देवी के चरित्र पर काफी समय से संदेह था। सुनील अक्सर प्रमिला पर 'बदचलन' होने का आरोप लगाता था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। अपनी पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए सुनील ने एक सोची-समझी रणनीति बनाई। रविवार को उसने प्रमिला को बताए बिना, चुपचाप घर के अंदर ही कहीं छिप गया। जब प्रमिला अपने आशिक, लाखनडिहरा गांव निवासी सुदर्शन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र मैना पासवान, के साथ 'रंगरेलियां' मना रही थी, तो सुनील ने इस पूरे घटनाक्रम का चुपके से अपने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
रंगेहाथ पकड़ने के बाद खूनी तांडव
वीडियो बनाने के बाद, सुनील अचानक उनके सामने आ धमका। पति को अपने सामने पाकर प्रमिला और मैना दोनों हक्के-बक्के रह गए। क्रोध और अपमान से तिलमिलाए सुनील ने आवेश में आकर एक लोहे के बाट से दोनों पर अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया। बाट के हमले से मैना पासवान के सिर में गंभीर चोट आई, लेकिन वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर दरवाजा खोलकर मौके से भाग निकलने में सफल रहा। उसने देर रात ही गांव में जाकर अपना प्राथमिक उपचार करवाया। इधर, सुनील का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपनी पत्नी प्रमिला पर लोहे के बाट से तब तक हमला जारी रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। प्रमिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर बाट से हुए गहरे घावों के निशान थे, जो हमले की बर्बरता को बयां कर रहे थे।
गांव में सनसनी और पुलिस की कार्रवाई
पत्नी की हत्या की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थिति का जायजा लिया। अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा और दारोगा प्रियंका कुमारी ने डीएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति सुनील साह और घायल आशिक मैना पासवान दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक प्रमिला के मायके वालों को भी घटना के बारे में जानकारी दी है, जो बाद में डुमरांव थाना पहुंचे।
मासूमों का भविष्य अंधकारमय
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील साह की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली शादी डुमरांव में हुई थी, लेकिन वह पत्नी भी कुछ समय बाद उसे छोड़कर चली गई। दूसरी शादी जमुई जिले में हुई, लेकिन वह पत्नी भी किसी कारणवश साथ नहीं रह पाई। वर्ष 2019 में सुनील ने जमुई की प्रमिला देवी से तीसरी शादी की थी। प्रमिला के दो छोटे बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र अभी काफी कम है। सुनील मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था, जबकि प्रमिला गांव के घर में एक छोटी सी दुकान चलाती थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद, माँ की बेरहमी से हत्या और पिता की गिरफ्तारी ने इन दो मासूमों के भविष्य को पूरी तरह से अंधकारमय कर दिया है। ये छोटे बच्चे इस घटना से गहरे सदमे में हैं और उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई कर रही है और आगे की जांच जारी है। यह घटना समाज में रिश्तों के बिखराव और बदले की भावना के खतरनाक परिणामों को एक बार फिर उजागर करती है।