मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश के चलते किसान की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, आरोपियों ने लाइव आकर लिया बदला पूरा होने का ऐलान Aajtak24 News


मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश के चलते किसान की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, आरोपियों ने लाइव आकर लिया बदला पूरा होने का ऐलान Aajtak24 News 

मुजफ्फरनगर -  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। गांव टांडा माजरा में 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह को सोमवार को गांव के ही दो सगे भाइयों, निखिल और विक्रांत, ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद, दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुले तौर पर ऐलान किया कि उन्होंने रविंद्र की हत्या कर अपना बदला पूरा कर लिया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

खेत से अपहरण और गोलियों से भूना

जानकारी के अनुसार, सोमवार को रविंद्र सिंह अपने खेत पर गए हुए थे। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही निखिल और विक्रांत ने रविंद्र पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद दोनों भाइयों ने रविंद्र का अपहरण कर लिया और उसे खेत से दूर, रसूलपुर दभेड़ी गांव के जंगल में ले गए। वहां उन्होंने रविंद्र को गोलियों से भूनकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, आरोपियों ने रविंद्र के शव को जंगल में ही फेंक दिया और फरार हो गए।

लाइव आकर किया बदला लेने का ऐलान

हत्या की यह वारदात उस वक्त और भी भयावह हो गई, जब आरोपी निखिल और विक्रांत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रविंद्र की हत्या की बात कबूल की। उन्होंने लाइव वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने रविंद्र की हत्या कर अपना बदला पूरा कर लिया है। इस लाइव वीडियो ने ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया और देखते ही देखते यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने बरामद किया शव, आरोपियों की तलाश जारी

लाइव वीडियो के आधार पर और ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर, पुलिस टीम ने तुरंत रसूलपुर दभेड़ी गांव के जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस को जंगल से रविंद्र सिंह का शव बरामद हुआ। शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक किसान के पिता ब्रजपाल की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही दो भाई निखिल और विक्रांत को हत्या का आरोपी बनाया गया है। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

20 साल पुरानी रंजिश का खूनी अंत

ग्रामीणों के अनुसार, इस जघन्य हत्या की जड़ें करीब 20 साल पुरानी रंजिश में निहित हैं। बताया जाता है कि लगभग दो दशक पहले निखिल और विक्रांत की मां घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद, करीब सात महीने पहले इन दोनों के पिता गजेंद्र ने भी आत्महत्या कर ली थी। निखिल और विक्रांत का मानना था कि इन दोनों घटनाओं के लिए रविंद्र सिंह ही जिम्मेदार था। इसी गहरी रंजिश और बदले की आग में जलते हुए निखिल और विक्रांत ने रविंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी।

यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में पुरानी रंजिशों के भयावह परिणामों को उजागर करती है, जहां बदला लेने की भावना अक्सर खूनी अंजाम तक पहुंच जाती है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों का खुलासा हो सके और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जा सके। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post