![]() |
छतरपुर में सनसनीखेज आरोप: महिला ने सरपंच और सचिव पर लगाया गैंगरेप का आरोप aarop Aajtak24 News |
छतरपुर - मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दूसरे पति, गांव के सरपंच और सचिव पर सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) का जघन्य आरोप लगाया है। यह आरोप इसलिए और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि पीड़िता का कहना है कि यह दुष्कर्म उसके पति के कहने पर किया गया। चौंकाने वाली और हृदयविदारक बात यह है कि इस जघन्य वारदात के बाद से महिला पिछले पांच दिनों से न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रही है। वह बिजावर थाने से लेकर महिला थाना, एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन अब तक उसे सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं और आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में शिकायत देते समय वह बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे इस मामले की गंभीरता और प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय प्रणाली की गति पर गंभीर चिंताएं पैदा करती है
कलेक्ट्रेट में बिगड़ी तबीयत, भीम आर्मी ने दिया सहारा
गुरुवार दोपहर जब महिला अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची, तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और पानी पिलाया। इसी दौरान ग्वालियर में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना के लिए ज्ञापन देने आए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने महिला की मदद की। वे महिला को एसपी कार्यालय ले गए, जहां उसका शिकायती आवेदन दर्ज कराया गया।
प्रेमजाल, तलाक और दूसरी शादी की पूरी कहानी
पीड़िता ने बताया कि उसकी पहली शादी 14 फरवरी 2014 को बिजावर के एक गांव में हुई थी, जिससे उसके तीन बच्चे भी हैं। महिला का आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, जो पंचायत में मेट के पद पर कार्यरत है, ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। लक्ष्मी के बहकावे में आकर महिला ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया। इसके बाद 16 मई 2025 को महिला ने लक्ष्मी प्रसाद राजपूत से कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद लक्ष्मी महिला को छतरपुर ले आया और करीब एक साल तक साथ रहा, इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पति पर गंभीर आरोप: सरपंच और सचिव से गैंगरेप और गलत काम करने का दबाव
महिला का आरोप है कि बीते रविवार की रात लक्ष्मी उसे उसके गांव ले गया। वहां लक्ष्मी के कहने पर गांव के सरपंच मुलायम लोधी और सचिव बबलू शर्मा ने उसके साथ तीन बार दुष्कर्म किया। महिला का यह भी आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने अपने दूसरे पति लक्ष्मी प्रसाद राजपूत पर और भी संगीन आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि लक्ष्मी उससे गलत काम करके पैसा कमाने को कहता है और मना करने पर मारपीट करता है।
न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें, पुलिस का टालमटोल रवैया?
महिला ने बताया कि इस मामले की शिकायत वह पहले ही बिजावर थाना, महिला थाना, एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में कर चुकी है। लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वह पिछले 5 दिनों से लगातार न्याय की गुहार लगाते हुए थानों और कोर्ट के चक्कर काट रही है। पीड़िता का कहना है कि वह रोज महिला थाने के बाहर बैठती है, लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, कार्रवाई नहीं होती।
पुलिस अधिकारियों के विरोधाभासी बयान
इस मामले पर अधिकारियों के बयान भी विरोधाभासी लग रहे हैं। एडिशनल एसपी विदिता डांगर ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि दो से तीन साल पहले महिला ने गुलगंज थाने में 376 का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि 6 दिन पहले महिला थाने आई थी और कह रही थी कि उसका पति उसे गांव लेकर नहीं जाता। कमलजीत सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सरपंच और सचिव वाला मामला कहां से आया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है और उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़िता के तीन बच्चे हैं - दो लड़के और एक लड़की - जो उसके पहले पति के साथ रहते हैं। महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। यह देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस गंभीर आरोप पर कब तक ठोस कार्रवाई करते हैं।