![]() |
इंदौर से गुना जा रही बस शाजापुर में भीषण हादसे का शिकार, डंपर से टक्कर के बाद खाई में गिरी, 3 की मौत, 18 घायल ghayal Aajtak24 News |
भोपाल - मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में, देश के व्यस्ततम मार्गों में से एक, आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मौत ने उस समय दस्तक दी, जब एक भयावह सड़क दुर्घटना ने तीन जिंदगियों को लील लिया और अठारह अन्य को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल पहुंचा दिया। इंदौर से गुना के लिए अपने रात्रि सफर पर निकली कमला ट्रेवल्स की एक यात्री बस, एक तेज रफ़्तार डंपर के साथ भीषण टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक गहरी खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना रात्रि लगभग 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुई, जब अधिकांश यात्री नींद में थे।
घटना शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर, मक्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरोलिया ब्रिज के पास, मक्सी बायपास रोड पर घटी। घने अँधेरे में हुए इस जोरदार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के सिरोलिया गांव के निवासी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिना किसी देरी के, अपनी जान की परवाह न करते हुए, बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के प्रारंभिक बचाव कार्य शुरू किए। स्थिति अत्यंत भयावह थी, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खाई में गिरी हुई थी और यात्री दर्द से कराह रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाजापुर के पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल, मक्सी थाना प्रभारी श्री भीमसिंह पटेल और यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान को गति दी। घायलों को एक-एक कर सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया और एंबुलेंस तथा अन्य उपलब्ध वाहनों के माध्यम से तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमला ट्रेवल्स बस के ड्राइवर गुलाब सेन, बस के हेल्पर भंवर सिंह और एक अन्य व्यक्ति अमन चौरसिया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि एक मृतक का शव डंपर में बुरी तरह फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस और डंपर को खाई से बाहर निकालकर मार्ग को सुचारू किया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर किन परिस्थितियों में और किसकी गलती से हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। इंदौर से रवाना हुई बस के इस तरह हादसे का शिकार होने की खबर से इंदौर शहर में भी मृतकों और घायलों के परिजनों के बीच चिंता और शोक का माहौल है।