![]() |
रांची में दिल दहलाने वाली दरिंदगी: बॉयफ्रेंड ने ही दोस्तों से मिलकर गर्लफ्रेंड का करवाया गैंगरेप; 3 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
रांची - झारखंड की राजधानी रांची के चान्हों थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक वीभत्स घटना में, एक नाबालिग लड़के पर अपनी ही प्रेमिका को अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करवाने का आरोप लगा है। यह दिल दहला देने वाली वारदात 7 मई की रात को अंजाम दी गई। पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों समेत सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसका नाबालिग प्रेमी उसे 7 मई को मिलने के बहाने मोटरसाइकिल पर एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां प्रेमी के चार अन्य दोस्त पहले से ही मौजूद थे। आरोप है कि सबसे पहले नाबालिग प्रेमी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया, जिसके बाद उसने पीड़िता को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। इसके बाद सभी दोस्तों ने मिलकर लड़की के साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया और उसके साथ बर्बरता की। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इस खौफनाक आपबीती से अवगत कराया। परिजनों ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद चान्हों थाने में 8 मई को इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई।
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में से दो वयस्क आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन नाबालिग आरोपियों को किशोर सुधार गृह में रखा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित किया है।