विदेश में नौकरी का झांसा: मुजफ्फरपुर के 27 लोगों से लाखों की ठगी, कोलकाता में फंसे, एजेंट फरार farar Aajtak24 News

 

विदेश में नौकरी का झांसा: मुजफ्फरपुर के 27 लोगों से लाखों की ठगी, कोलकाता में फंसे, एजेंट फरार farar Aajtak24 News

मुजफ्फरपुर/कोलकाता -  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। औराई थाना क्षेत्र के एक शातिर युवक ने तिब्बत और लाओस में अच्छी सैलरी वाली नौकरी का लालच देकर मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के 27 लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ितों को विदेश भेजने का झांसा देकर उन्हें कोलकाता बुलाया गया, जहां पहुंचने पर एजेंट का फोन बंद हो गया और वे ठगे हुए महसूस करने लगे। यह ठगी की शुरुआत तब हुई जब कल्याणपुर निवासी इस शातिर युवक ने नेपाल के कृष्णानगर स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों से संपर्क साधा। वहां काम करने के दौरान उसने मजदूरों को विश्वास दिलाया कि वह उन्हें ल्हासा (तिब्बत) और लाओस में एक प्लाइवुड कंपनी में अच्छी नौकरी दिलवा सकता है। उसने मशीन ऑपरेटरों को 1.10 लाख रुपये और सामान्य मजदूरों को 65 हजार रुपये प्रति माह वेतन का झूठा वादा किया। इस आकर्षक प्रस्ताव के झांसे में आकर 27 लोगों ने विदेश जाने की उम्मीद में एजेंट को 28-28 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट कर दिए।

पैसे लेने के बाद एजेंट ने इन सभी पीड़ितों को कोलकाता भेज दिया। लेकिन, कोलकाता पहुंचने के बाद जब मजदूरों ने एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। दो दिनों तक कोलकाता में फंसे रहने और कोई मदद न मिलने पर आखिरकार इन ठगे गए मजदूरों ने वापस मुजफ्फरपुर लौटने का फैसला किया। जब ये पीड़ित औराई स्थित उस शातिर युवक के घर पहुंचे और हंगामा किया, तब इस पूरे ठगी के मामले का खुलासा हुआ। अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके पीड़ितों ने तुरंत मुजफ्फरपुर के डीएम कार्यालय और ग्रामीण एसपी से संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए बताया कि यह घटना उनके संज्ञान में आ चुकी है और पुलिस इस पर तेजी से कार्रवाई करेगी। उन्होंने पीड़ितों को औराई थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद शातिर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ग्रामीण एसपी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि इस धोखाधड़ी के मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और शातिर युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठगी के शिकार हुए इन लोगों का कहना है कि उन्होंने उस धोखेबाज के झूठे वादों पर भरोसा करके अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी है और अब उन्हें प्रशासन से न्याय मिलने की उम्मीद है। इस घटना ने विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे भोले-भाले लोगों को ठगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post