![]() |
2 साल बेखौफ! 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के बाद विपुल अमृतलाल शाह ने इस 'बड़े' कारण से ठुकराई थी पुलिस सुरक्षा suraksha Aajtak24 News |
मुंबई - फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह अपनी बेबाक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी', जो 2023 में रिलीज हुई थी, ने 'लव जिहाद' जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर देशव्यापी बहस छेड़ दी थी। फिल्म को जहां कुछ लोगों का समर्थन मिला, वहीं कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने इसका विरोध किया। बावजूद इसके, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और दुनियाभर में ₹303.97 करोड़ की कमाई की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी विवादों में घिरी फिल्म की रिलीज के बाद भी विपुल अमृतलाल शाह ने पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था? अब, फिल्म की रिलीज के दो साल बाद, उन्होंने इस चौंकाने वाले फैसले के पीछे का कारण बताया है।
विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि उन्हें थोड़ा डर जरूर था, लेकिन उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वे पुलिस सुरक्षा नहीं लेंगे। इसके पीछे का उनका तर्क बेहद खास और सोचने वाला था। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि अगर मेरी कोई तस्वीर पुलिस सुरक्षा के साथ आती है, तो उसका गलत मैसेज जाएगा। ये लगेगा कि अगर हम अपने देश में रहते हुए एक सच्ची कहानी नहीं सुना सकते और खुलकर घूम-फिर नहीं सकते, तो फिर हम कैसे कह सकते हैं कि हमारा देश सुपरपावर है? मुझे लगा कि ये बहुत गलत संदेश होगा।"
विपुल शाह का यह बयान उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने देश पर अटूट विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने एक विवादास्पद विषय पर फिल्म बनाने के बाद भी सुरक्षा लेने से इनकार करके यह संदेश दिया कि एक फिल्म निर्माता के तौर पर उन्हें अपनी बात कहने का पूरा हक है और वे किसी भी दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
'द केरल स्टोरी' अपनी बेबाक कहानी और संवेदनशील मुद्दों को बिना किसी लाग-लपेट के पेश करने के कारण खास बनी थी। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया, बल्कि कई महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुली चर्चा को भी जन्म दिया। वहीं, विपुल अमृतलाल शाह अब अपनी अगली निर्देशित फिल्म 'हिसाब' की तैयारी में जुटे हैं, जो एक हीस्ट थ्रिलर है और 2025 के दूसरे भाग में रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।