![]() |
गंगोत्री हाईवे पर तीर्थयात्रियों की बस पलटी, ड्राइवर नशे में; 27 घायल, सीएम धामी ने जताया दुख dukh Aajtak24 News |
उत्तरकाशी - उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यमुनोत्री धाम से गंगोत्री धाम जा रही मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस (नंबर: UK 13PA-0085) नालूपानी के पास क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में 41 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से 27 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक 10 वर्षीय बालिका को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक प्रेम शराब के नशे में था और मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में बस चला रहा था, जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया।
कैसे हुआ हादसा?
मध्यप्रदेश के आगर और राजगढ़ जिले के ये तीर्थयात्री गुरुवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन कर ब्रह्मखाल में रात रुके थे। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए। यात्रियों ने बताया कि बस चालक प्रेम ने ब्रह्मखाल में ही जूस पीने की बात कहकर शराब पी ली थी। इसके बाद वह बस को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था, जिस पर यात्रियों ने उसे कई बार धीरे चलाने को टोका, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। करीब 20 किलोमीटर आगे, चार वाहनों को ओवरटेक करने के बाद, बस नालूपानी के पास एक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
राहत और बचाव कार्य
दुर्घटना की सूचना मिलते ही धरासू पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम पोखरियाल ने बताया कि 10 वर्षीय बालिका को सिर में चोट के कारण देहरादून रेफर किया गया है, और उसके दादा-दादी को भी उसके साथ भेजा जाएगा। अन्य सभी घायल सामान्य हैं, और अंदरूनी चोट की शिकायत करने वाले यात्रियों का एक्स-रे व सीटी स्कैन भी करवाया जा रहा है।
चालक फरार, यात्रियों ने यात्रा रद्द की
हादसे के तुरंत बाद, चालक प्रेम बस का आगे का शीशा तोड़कर फरार हो गया। धरासू थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चालक का मोबाइल भी स्विच ऑफ है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस टीम उसके घर भी पहुंची, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। हादसे के बाद सभी तीर्थयात्री सदमे में हैं। उनका कहना है कि वे सभी मिलकर फैसला लेंगे कि आगे की यात्रा जारी रखनी है या नहीं, हालांकि संभावना है कि वे आगे की यात्रा रद्द कर देंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के निकट हुए बस हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश भी दिए हैं और सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। इस हादसे ने पहाड़ी मार्गों पर सड़क सुरक्षा और चालकों की जिम्मेदारी पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।