![]() |
पाकिस्तान की नापाक हरकत विफल, जम्मू से जैसलमेर तक 15 ठिकानों पर हमला नाकाम nakam Aajtak24 News |
नई दिल्ली - पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को भारत की सीमा में घुसपैठ और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की। पड़ोसी मुल्क ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक लगभग 15 इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से हमला करने का दुस्साहस किया, जिसे भारतीय सेना ने अपनी मुस्तैदी और उन्नत रक्षा प्रणालियों के दम पर पूरी तरह से नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर में 8 मिसाइलें दागीं और पंजाब व राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के झुंड भेजने की असफल कोशिश की। उनके निशाने पर मुख्य रूप से सैन्य प्रतिष्ठान थे, जिनमें श्रीनगर, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना जैसे महत्वपूर्ण शहर शामिल थे। पंजाब में सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर स्थित पठानकोट में ब्लैकआउट तक का आदेश जारी कर दिया गया था।
भारतीय सेना ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के इन सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। वायु रक्षा इकाइयों ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। सूत्रों की मानें तो नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास लगभग 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस ऑपरेशन में एल-70 गन, ज़ू-23एमएम, शिल्का सिस्टम और अन्य आधुनिक काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक इस्तेमाल किया गया, जिसने हवाई खतरों का मुकाबला करने में भारतीय सेना की मजबूत क्षमता का प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान की नापाक कोशिशें यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़ और राजस्थान के नाल, फलोदी, उत्तरलाई जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि, भारतीय सेना की एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम्स ने उनके हर मंसूबे को विफल कर दिया। चंडीगढ़ और अमृतसर में सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट किया गया और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई, साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया।
यह तनाव तब शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस कायराना हरकत के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को मिसाइलें दागकर ध्वस्त कर दिया था। भारत की इस जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए यह नापाक हरकत की। हालांकि, भारतीय सेना ने न केवल उनके हमलों को नाकाम किया, बल्कि सूत्रों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के भीतर पेशावर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट और रावलपिंडी जैसे सात प्रमुख शहरों में भी कार्रवाई की है, जिससे पाकिस्तान की ड्रोन रोधी प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगे की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। भारत की दृढ़ और प्रभावी प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को एक बार फिर धूल चटा दी है।