![]() |
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान PM का 'पोप' प्रेम! जनता मांगे जवाब, शहबाज का अलग ही राग rag Aajtak24 News |
नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक ट्वीट ने देश में हलचल मचा दी है। सीमा पर जारी तनाव और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद, जहां पाकिस्तानी जनता सरकार से जवाब मांग रही है, वहीं शहबाज शरीफ ने 21 घंटे बाद ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर कुछ भी नहीं लिखा, बल्कि नए पोप के चुनाव पर वैश्विक कैथोलिक समुदाय को बधाई दी। शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं पोप लियो (XIV) के चुनाव पर वैश्विक कैथोलिक समुदाय को हार्दिक बधाई देता हूं। यह ऐतिहासिक क्षण दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का एक नया अध्याय है। पाकिस्तान पवित्र धर्मगुरु के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और अंतर-धार्मिक सद्भाव, आपसी सम्मान और शांति और मानवीय गरिमा की हमारी साझा खोज को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
शहबाज शरीफ का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान की जनता सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना कर रही है और उनसे जवाब मांग रही है। लोग पूछ रहे हैं कि जब देश गंभीर संकट से गुजर रहा है, तो प्रधानमंत्री ऐसे गैर-जरूरी मुद्दों पर ट्वीट क्यों कर रहे हैं? दूसरी ओर, भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के क्लाइमेट रेजिलियंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को दिए जा रहे आर्थिक पैकेज पर सवाल उठाया है।