![]() |
बखतगढ़ में पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों ने दिया जागरूकता का संदेश sandesh Aajtak24 News |
बदनावर /बखतगढ़ - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखतगढ़ में भारत शासन, स्कूल शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मण देवड़ा के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री एस. डावर के निर्देशन में “पृथ्वी दिवस” का आयोजन एक भव्य एवं जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम के रूप में किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, पृथ्वी के इतिहास और प्रकृति के महत्व पर विद्यार्थियों को गहराई से जानकारी दी गई। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एम.एस. पँवार ने अपने प्रेरणादायी व्याख्यान में छात्रों को पर्यावरण समर्थक बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि “पृथ्वी को बचाने के लिए केवल योजनाएं नहीं, बल्कि व्यवहार में परिवर्तन आवश्यक है।” उन्होंने विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने और जल, वायु, वन, और भूमि संरक्षण जैसे मुद्दों को अपनाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन को "इको क्लब फॉर मिशन लाइफ" के अंतर्गत विशेष रूप से संरचित किया गया था। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विद्यमान सभी पेड़-पौधों की पहचान कर उनकी जानकारी संकलित की गई और एक व्यवस्थित डेटाबेस तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया। साथ ही शाला परिसर की व्यापक सफाई कर ‘स्वच्छ परिसर, हरित परिसर’ की अवधारणा को मूर्त रूप दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ‘पृथ्वी बचाओ’, ‘जल संरक्षण’, ‘वनों की रक्षा’, ‘स्वच्छता का महत्व’ जैसी पर्यावरणीय थीम पर आधारित पोस्टर, स्लोगन और निबंध तैयार किए। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया और उनकी रचनात्मक सोच व प्रकृति के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण की झलक दिखाई। इस अवसर पर नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी एवं संकुल सहसमन्वयक श्री अशोक तिवारी ने भी विशेष रूप से कार्यक्रम में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि “आज की पीढ़ी को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि धरती के संरक्षण की जिम्मेदारी भी समझनी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में श्री बी.एस. बघेल, एम.एस. बामनिया, कमलेश भारती, राकेश वसुनिया, सुश्री अनीता सूर्यवंशी, राधेश कुमार जोशी, गोपाल पाटीदार, श्रीमती आभा राठौर, अभिषेक गेहलोत, रविप्रकाश परमार, वीरेंद्र सिंह चंद्रावत, यशवंत वरुंदना, जगदीश भाभर, सुशील चौहान, विष्णु सोनगरा, रविराज डामर एवं दिलीप रिल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को गहराई से समझा। इस आयोजन ने न केवल शाला परिसर को हरित और स्वच्छ बनाया, बल्कि छात्रों के मन में प्रकृति के प्रति सजीव चेतना भी जाग्रत की। यह जानकारी संस्था के समर्पित शिक्षक श्री राधेश कुमार जोशी द्वारा प्रदान की गई। अगर आप चाहें तो इसे स्थानीय समाचार पत्र के "शिक्षा एवं समाज" कॉलम में प्रकाशित करने योग्य रूप में और निखारा जा सकता है। क्या आप ऐसा चाहेंगे?