लालघाटी में पाकिस्तान के खिलाफ युवाओं का उग्र प्रदर्शन, "अब नहीं तो कभी नहीं", पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से बदले की मांग mang Aajtak24 News


लालघाटी में पाकिस्तान के खिलाफ युवाओं का उग्र प्रदर्शन, "अब नहीं तो कभी नहीं", पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से बदले की मांग mang Aajtak24 News 

भोपाल - हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या से पूरे देश में आक्रोश की लहर फैल गई है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल के लालघाटी क्षेत्र में यंग क्लब के सदस्यों ने एक अनूठा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। प्रदर्शन में एक प्रतीकात्मक ‘भारत’ ने ‘पाकिस्तान’ को परास्त किया, जो कि पूरे जनसमूह में देशभक्ति की भावना को और भी उभारने वाला दृश्य रहा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आनंद सबधाणी ने भावुक होते हुए कहा, "आज भारत का एक-एक युवा हथियार उठाने को तैयार है। अगर सरकार ने इज़राइल जैसा जवाब न दिया तो यह चुप्पी देश की आत्मा को चीर देगी। वहीं, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने कहा कि "हमारी थलसेना, वायुसेना और नौसेना – तीनों पाकिस्तान को किसी भी मोर्चे पर धूल चटाने में सक्षम हैं। अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है। सबधाणी ने चेतावनी भरे स्वर में कहा, "अब सांत्वना की जगह बदला चाहिए। इस हमले में कई महिलाओं ने अपने पति, बेटियों ने अपने पिता और परिवारों ने अपने कमाने वाले को खो दिया है। प्रदर्शन में महिलाओं, युवाओं, भूतपूर्व सैनिकों और आम नागरिकों की भारी भागीदारी रही। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में राजेंद्र प्रेमचंदानी, दिनेश अग्रवाल, दीपिका वाधवानी, कुमार दुबे, रवि आनंद आदि शामिल थे। इस विरोध प्रदर्शन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि देश अब केवल शोक मनाने के लिए नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की माँग के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है। क्या आप चाहते हैं कि इसे अख़बार के "राष्ट्रीय भावना" कॉलम में प्रकाशित करने लायक और भी विस्तृत किया जाए?


 

Post a Comment

Previous Post Next Post