![]() |
कमल मित्र मंडल के सक्रिय सदस्य संजय राठौड़ का आकस्मिक निधन, ग्राम बगतगढ़ में शोक की लहर lahar Aajtak24 News |
बदनावर-बखतगढ़ क्षेत्र के ग्राम बगतगढ़ स्थित बड़ी चौपाटी राठौड़ मोहल्ला में कमल मित्र मंडल गणेश वली के सक्रिय सदस्य श्री संजय जी राठौड़ का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके असामयिक निधन से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अनमोल राठौड़ और अंकुश राठौड़ के पिता थे तथा अशोक राठौड़, गोविंद राठौड़, और विनोद राठौड़ के छोटे भाई थे। स्व. श्री संजय राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश राठौड़ एवं ओ.पी.जी. राठौड़ के काका साहब तथा स्व. श्री बसंती लाल जी राठौड़ के सबसे छोटे पुत्र थे। उनके निधन पर ग्रामवासियों, रिश्तेदारों और मित्रों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनकी अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में वरिष्ठ महानुभावों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने हेतु लोग लगातार पहुंच रहे हैं।
Tags
Dhar