भगवान झूलेलाल प्रागट्य दिवस पर बोरवन क्लब ने दी शुभकामनाएं, ऐतिहासिक शोभायात्रा में छाया श्रद्धा का रंग rang Aajtak24 News


भगवान झूलेलाल प्रागट्य दिवस पर बोरवन क्लब ने दी शुभकामनाएं, ऐतिहासिक शोभायात्रा में छाया श्रद्धा का रंग rang Aajtak24 News 

भोपाल /संत हिरदाराम नगर - भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस को लेकर पूरे संत नगर में चेटीचंड के पावन अवसर पर धार्मिक उत्साह का माहौल छाया रहा। इस अवसर पर हर गली, मंदिर और दिल में "जय श्री झूलेलाल जी" की जयकार गूंज रही थी। यह अवसर न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी बना। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज संस्था द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा में युवा, वृद्ध, माताएं, बहनें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर कोई श्रद्धा और उल्लास के साथ इस अवसर का आनंद ले रहा था। शोभायात्रा में सजाए गए झांकियों ने धार्मिक रंगों और सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाई। बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और विशेष रूप से आयोजन प्रभारी एवं बोरवन क्लब संयोजक कन्हैया लाल इसरानी का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। शोभायात्रा के दौरान भजनों की मधुर धुनों के साथ प्रसाद और शरबत का वितरण किया गया, जिससे पूरे नगर में झूलेलालमय वातावरण बन गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना।

Post a Comment

Previous Post Next Post