![]() |
गर्मियों में जीव सेवा संस्थान द्वारा भोपाल शहर में 11 नि:शुल्क प्याऊ का संचालन sanchalan Aajtak24 News |
भोपाल - परमहंस संत हिरदाराम जी साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउजी की प्रेरणा से, जीव सेवा संस्थान ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए भोपाल शहर के नागरिकों और राहगीरों की सुविधा के लिए 11 स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊ की सेवा प्रारंभ की है। इन अस्थायी प्याऊ का उद्देश्य शहरवासियों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की कमी की समस्या से राहत मिल सके। विशेष रूप से, गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण निर्जलीकरण और हीटस्ट्रोक जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, इसलिए यह सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नि:शुल्क प्याऊ के स्थान:
संत हिरदाराम जी साहिब की कुटिया, एम.पी.ई.बी. कार्यालय (संत हिरदाराम नगर), दशहरा मैदान गेट (सिविल अस्पताल के सामने), नई सब्जी मंडी (संत हिरदाराम नगर), सीहोर नाका, लालघाटी चौराहा (भोपाल), संत आशाराम चौराहा (बायपास रोड, गांधीनगर, भोपाल), गांधीनगर थाने के सामने, गांधीनगर नगर निगम, भोपाल सब्जी मंडी, गांधीनगर संत हिरदाराम नगर थाने के सामने यह सेवा प्रारंभ में प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर सायं 7:30 बजे तक बढ़ाई जाएगी।
संस्थान का संदेश
संस्थान के सचिव ने बताया कि, "पानी जीवन का आधार है और गर्मियों में इसकी आवश्यकता अत्यधिक बढ़ जाती है। इस अभियान के माध्यम से संस्थान लोगों को नि:शुल्क, स्वच्छ और शीतल जल उपलब्ध कराने का पवित्र कार्य कर रहा है। यह पहल संस्थान के सेवा भाव और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाती है। जीव सेवा संस्थान का यह प्रयास न केवल गरमियों में लोगों की प्यास बुझाने का कार्य करता है, बल्कि समाज सेवा के प्रति संस्थान के निस्वार्थ भाव को भी प्रकट करता है।
नागरिकों से अपील
हम सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करते हैं कि इस नि:शुल्क जल सेवा का लाभ उठाएं और इसे अपने परिवार एवं मित्रों तक पहुँचाएं। इस सेवा का उद्देश्य हर किसी को राहत प्रदान करना है, विशेषकर उन लोगों को जो गर्मी के कारण अधिक प्यास महसूस करते हैं।