![]() |
ग्राम पडुआ में भीषण अग्निकांड: किसान का घर जलकर खाक, दस लाख की संपत्ति नष्ट nast Aajtak24 News |
रीवा/गढ़ - गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पडुआ में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली आगजनी की घटना घटी, जिसमें एक किसान मोहम्मद अब्दुल मजीद पिता मोहम्मद हनीफ (उम्र 38 वर्ष) का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है, जब घर में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में सबकुछ नष्ट हो गया। पीड़ित मजीद ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखा एक-एक सामान पल भर में जलकर खाक हो गया। इस भयावह हादसे में एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 20 बोरी गेहूं, 2 क्विंटल रूई, रूई धुनने की मशीन, चारपाई, बिस्तर, घरेलू उपयोग की सामग्री और मोबाइल फोन समेत पूरी संपत्ति नष्ट हो गई। सबसे अधिक दर्दनाक पहलू यह रहा कि घर के पास बंधी 10 बकरी-बकरे भी आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही नायक तहसीलदार मनगवा मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही, मवेशियों की मौत की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा द्वारा पशु शव परीक्षण (पोस्टमार्टम) की कार्रवाई की गई। मजीद ने इस अग्निकांड में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। उन्होंने गढ़ थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि हाल ही में बिजली के झूलते तारों और लापरवाह व्यवस्था के कारण ऐसे हादसों में बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए। यह हादसा न केवल मजीद के परिवार के लिए त्रासदी है, बल्कि पूरे प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है कि लापरवाही की कीमत आमजन को अपनी जिंदगी और संपत्ति से चुकानी पड़ रही है।