नेशनल हाईवे रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत mot Aajtak24 News


नेशनल हाईवे रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत mot Aajtak24 News 

रीवा - रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे परासी पंचायत भवन के सामने हुई, जब रीवा से अपने गृहग्राम मनकहरी (थाना नईगढ़ी) जा रहे बाइक सवार दिनेश कुमार सोनी (पिता–रामखेलावन सोनी, उम्र 46 वर्ष) की बाइक को तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही गढ़ थाना प्रभारी के.एल. बागरी, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र द्विवेदी और आरक्षक अभिषेक पांडे मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने दिनेश सोनी को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार सवार मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने कुछ दूरी पर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय निवासियों ने हादसे का कारण नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को बताया है। मढ़ी गांव से लेकर सोहागी पहाड़ तक सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। कई स्थानों पर सड़क की सतह उभर गई है, जिससे वाहन असंतुलित हो जाते हैं और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post