तहसीलदार ने की एसी की डिमांड, नहीं मिलने पर कर्मचारी पर लाल lal Aajtak24 News

पद का रौब झाड़ने का मामला पड़ गया उल्टा


इंदौर - गर्मी का मौसम है। वर्तमान में ऑफिस में एसी होना स्टेटस सिंबल हो गया है। ऐसे ही एक तहसीलदार ने अपने कैबिन में एसी लगवाने की सभी कोशिशें कर लीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी तहसीलदार ने हार नहीं मानी और अपने कैबिन में एसी लगाने की डिमांड एक अधीनस्थ कर्मचारी से कर दी। बताया जाता है कि उक्त तहसीलदार एक महिला हैं। तहसीलदार को नहीं मालूम था कि जिस अधीनस्थ कर्मचारी से एसी लगवाने की डिमांड की गई है वह बहुत सुलझा हुआ है। अधीनस्थ कर्मचारियों ने आव देखा न ताव सीधे तहसीलदार को इनकार कर दिया। तपती गर्मी में तहसीलदार एसी के लिए न सुनकर उस अधीनस्थ कर्मचारी पर लाल हो उठीं। हालांकि उस अधीनस्थ कर्मचारी ने भी साफ कह दिया, जो करना है करें, मैं एसी नहीं लगवा सकता। सूत्र बताते हैं कि इस प्रकार के संपूर्ण मामले की चर्चा पूरे कलेक्टर ऑफिस में कई दिनों से जोरों पर चल रही है। कर्मचारी और यहां तक कि कुछ अधिकारी भी दबी जुबान में उस अधीनस्थ कर्मचारी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वहीं दूसरी ओर तहसीलदार ने एसी के लिए इनकार करने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारी से कई प्रकार के चार्ज होल्ड करवा दिए हैं। बताया जाता है कि इसके बाद भी उस अधीनस्थ कर्मचारी को किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं समझ में आ रहा है। वह अपना कार्य जो उसे मिला है और जिसका उसे चार्ज दिया गया है, पूर्ण कर रहा है। जनचर्चाओं की मानें तो वहीं दूसरी ओर एसी (एयर कंडीशनर) की डिमांड करने वाली तहसीलदार की खूब किरकिरी हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post