![]() |
अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले दामाद संग भागी सास, 10 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
अलीगढ़ - उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के मडराक इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके ही नहीं, पूरे देश में सनसनी फैला दी है। बेटी की शादी से महज़ दस दिन पहले उसकी मां, उसी होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब दस दिन बाद यह जोड़ी नेपाल बॉर्डर से पुलिस के हत्थे चढ़ी है। गिरफ्तारी के बाद जब दोनों को थाने लाया गया तो मां फूट-फूटकर रोने लगी और कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने कहा – “अब वही मेरा पति है, मैं जितेंद्र को छोड़ चुकी हूं। पुलिस ने जब पूछताछ की तो 35 वर्षीय अपना देवी ने बताया कि उसका पति उसे मारता-पीटता था, गंदी गालियां देता था, और यहां तक कह चुका था – "राहुल के साथ ही भाग जा।" इस बात ने उसे अंदर से तोड़ दिया। उसे राहुल में एक हमदर्द दिखा और जब भावनात्मक जुड़ाव गहराया, तो दोनों ने साथ भागने का फैसला कर लिया।
उधर, 27 वर्षीय राहुल, जो कि अपना देवी की बेटी शिवानी का मंगेतर था, उसने भी पुलिस के सामने कहा – “मैं इन्हें पसंद करता हूं। अगर ये चाहें तो मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं। उम्र मायने नहीं रखती, बस मर्जी होनी चाहिए।” राहुल का दावा है कि वह सास को आत्महत्या से बचाने के लिए गया था। "6 अप्रैल को जब मैं शॉपिंग पर था, तो इनका फोन आया और कहा कि तुम मुझे लेने नहीं आए तो मैं मर जाऊंगी। भागने के बाद दोनों ने पहले कासगंज में मुलाकात की, फिर बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहीं होटल में रुके और राहुल नौकरी की तलाश में जुटा रहा। जैसे ही उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि पुलिस उत्तराखंड तक में उनकी तलाश कर रही है, तो उन्होंने खुद ही सरेंडर करने का फैसला किया। दोनों दिल्ली होकर वापस अलीगढ़ लौटे और थाने पहुंचे।
इस बीच शिवानी, जिसकी 16 अप्रैल को राहुल से शादी होनी थी, सदमे में है। परिवार वालों का कहना है कि अपना देवी घर से 5 लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपए कैश लेकर भागी थी। हालांकि, अपना देवी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा – “मैं तो सिर्फ 200 रुपये और मोबाइल लेकर निकली थी।इस पूरे प्रकरण ने रिश्तों की बुनियाद और सामाजिक मर्यादाओं पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। मां-बेटी, सास-दामाद, पति-पत्नी जैसे रिश्तों के बीच जिस तरह की उलझन और जटिलता सामने आई है, वह न केवल भावनात्मक रूप से दुखद है, बल्कि सामाजिक विमर्श का विषय भी बन चुकी है।
पुलिस अब कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है – क्या यह भागना जबरदस्ती था, क्या महिला वयस्क है और क्या उसने सचमुच अपनी मर्जी से रिश्ता बनाया। सवाल कई हैं, जवाब वक्त देगा।