![]() |
कवर्धा पुलिस ने चार फर्जी पत्रकारों को किया गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लाखों रुपये की अवैध वसूली vasuli Aajtak24 News |
कबीरधाम - कवर्धा पुलिस ने चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है, जो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की अवैध वसूली करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अमन विसरिया, रियाज अटारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े शामिल हैं। यह लोग खुद को पत्रकार बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से झूठी खबरें प्रकाशित करने की धमकी देते थे, और इसके बदले मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी पत्रकार खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव कार्यालय से जुड़ा हुआ बताकर अधिकारियों से महिला की आवाज में फोन पर संवाद करते थे। वे अधिकारियों को निलंबन, सेवा समाप्ति और ट्रांसफर की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे। जांच में यह बात सामने आई है कि इन फर्जी पत्रकारों ने अब तक दो दर्जन से अधिक अधिकारियों से लाखों रुपये की अवैध वसूली की थी। इस मामले में कुछ पीड़ित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच की जाएगी। इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की अपराधी गतिविधि न कर सके।